Stock in Focus: सरकारी कंपनी को मिला ₹345 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में दिख सकता है एक्शन – nbcc india bags rs 345 crore iit mandi project and kandla sez contract shares in focus after order win

Stock in Focus: सरकारी कंपनी NBCC India Ltd ने मंगलवार, 16 दिसंबर को बताया कि उसे कुल करीब ₹345.04 करोड़ के वर्क ऑर्डर मिले हैं। यह रकम GST से अलग है। कंपनी के मुताबिक, ये सभी ऑर्डर घरेलू संस्थाओं की ओर से दिए गए हैं।

NBCC को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मंडी से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट की वैल्यू करीब ₹332.99 करोड़ है। यह काम हिमाचल प्रदेश के कामंद में स्थित IIT मंडी कैंपस में किया जाएगा।

कैंपस डेवलपमेंट का पूरा दायरा

इस प्रोजेक्ट के तहत अकादमिक ब्लॉक्स के निर्माण से जुड़ी प्लानिंग, डिजाइन और डेवलपमेंट का काम शामिल है। इसके साथ ही 2 BHK और 3 BHK आवास, स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और अन्य संबंधित निर्माण कार्य भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे।

इसके अलावा NBCC को कांडला SEZ से करीब ₹12.05 करोड़ का एक अलग कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट रोजमर्रा के एनुअल मेंटेनेंस वर्क से जुड़ा हुआ है।

मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट में क्या काम होगा

इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत हाउसकीपिंग, हॉर्टिकल्चर, इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग, कारपेंट्री और सिविल वर्क के लिए मैनपावर और मटेरियल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही डिश एंटीना, एयर कंडीशनर, मच्छर नियंत्रण, CCTV कैमरे और नेटवर्किंग सिस्टम, हाइजीन सॉल्यूशंस, लिफ्ट, सोलर सिस्टम, डीजल जनरेटर और फायर फाइटिंग वाहनों से जुड़ी सेवाएं भी शामिल हैं।

कांडला SEZ से जुड़ा यह मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट 1 जनवरी 2026 से 31 दिसंबर 2026 तक की अवधि के लिए रहेगा। NBCC ने कहा है कि दोनों ही ऑर्डर उसके रेगुलर बिजनेस का हिस्सा हैं।

NBCC के शेयरों का हाल

NBCC India Ltd का शेयर मंगलवार को BSE पर 3.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹111.25 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 9% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, 1 साल मे स्टॉक 10.07% चढ़ा है। इस साल यानी 2025 में इसने 19.69% रिटर्न दिया है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com