Stocks to Watch: 17 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल – stocks to watch on 17 december indian overseas bank akzo nobel hcltech ola electric nbcc glenmark beml sequent scientific

Stocks to Watch: बुधवार, 17 दिसंबर को शेयर बाजार में 12 स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहने वाले हैं। सरकारी हिस्सेदारी बिक्री, ब्लॉक डील, बड़े ऑर्डर, रणनीतिक साझेदारी और मैनेजमेंट बदलाव जैसे अहम ट्रिगर्स सामने आए हैं। इन अपडेट्स के चलते इन शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

भारत सरकार ने Department of Financial Services के जरिए Indian Overseas Bank में 3 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने के लिए ऑफर फॉर सेल लाने का ऐलान किया है। बेस ऑफर में 38.51 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल हैं, जो बैंक की पेड अप इक्विटी कैपिटल का 2 प्रतिशत है।

सूत्रों के मुताबिक Imperial Chemical Industries ब्लॉक डील के जरिए Akzo Nobel India Ltd में करीब 9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। इस संभावित सौदे का साइज लगभग ₹1,290.6 करोड़ बताया जा रहा है। डील के लिए ₹3,150 प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया गया है, जो मौजूदा शेयर प्राइस से करीब 13.1 प्रतिशत कम है।

HCLTech ने NSE Academy के साथ साझेदारी की है, जिसका मकसद तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल इकोसिस्टम के लिए नेक्स्ट जेनरेशन वर्कफोर्स तैयार करना है। इस सहयोग के तहत इंडस्ट्री से जुड़ी स्किल्स और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स को मजबूत किया जाएगा।

Ahluwalia Contracts India Ltd

Ahluwalia Contracts India Ltd को बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड से ₹888.38 करोड़ का कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिला है, जिसमें GST शामिल है। यह प्रोजेक्ट बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में माता सीता के जन्मस्थल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्माण और समग्र विकास से जुड़ा है।

Ola Electric Mobility Ltd

ओला इलेक्ट्रिक के को फाउंडर भाविश अग्रवाल ने मंगलवार 16 दिसंबर को बल्क डील के जरिए कंपनी के 2.6 करोड़ शेयर बेचे, जो करीब 0.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। ये शेयर औसतन ₹34.99 प्रति शेयर के भाव पर बेचे गए, जिससे डील की कुल वैल्यू करीब ₹92 करोड़ रही।

Saregama ने Bhansali Productions के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत कंपनी ₹325 करोड़ में Bhansali Productions के 9,960 CCPS खरीदेगी। इस निवेश के जरिए Saregama की प्रोडक्शन कंपनी में रणनीतिक हिस्सेदारी बनेगी। कंपनी की योजना 2030 तक Bhansali Productions में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 51 प्रतिशत तक करने की है।

Protean eGov Technologies Ltd

Protean eGov Technologies Ltd के बोर्ड ने NSDL Payments Bank में 4.95 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी है। इसके लिए कंपनी ₹30.2 करोड़ का इक्विटी निवेश करेगी। यह अधिग्रहण कैश बेस्ड इक्विटी सब्सक्रिप्शन के जरिए किया जाएगा। इसमें NSDL Payments Bank के 93,74,014 इक्विटी शेयर शामिल हैं।

सरकारी कंपनी NBCC India Ltd को कुल करीब ₹345.04 करोड़ के वर्क ऑर्डर मिले हैं, जो GST से अलग हैं। इनमें से ₹332.99 करोड़ का बड़ा ऑर्डर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मंडी से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी के लिए मिला है।

Kaynes Tech ने भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए Mitsui & Co और AOI Electronics के साथ रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है। यह साझेदारी एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और सेमीकंडक्टर क्षमताओं के विकास पर केंद्रित होगी।

Glenmark Pharma की इकाई ने Jiangsu Hansoh Pharmaceutical के साथ एक एक्सक्लूसिव सहयोग समझौता किया है। इस करार के तहत Jiangsu Hansoh Pharma को माइलस्टोन और अन्य शर्तों के आधार पर कुल मिलाकर 1 बिलियन डॉलर तक का संभावित भुगतान किया जा सकता है।

डिफेंस PSU BEML Ltd को Ministry of Defence से इंजन सप्लाई का ऑर्डर मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू करीब ₹110 करोड़ है। कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर उसके रेगुलर बिजनेस ऑपरेशंस का हिस्सा है और डिफेंस सेगमेंट में उसकी मौजूदगी को और मजबूत करता है।

Sequent Scientific के बोर्ड ने Ramakant Singani को 1 जनवरी से कंपनी का नया CFO नियुक्त करने को मंजूरी दी है। इसके अलावा बोर्ड ने Rajaram Narayanan को 16 दिसंबर से Whole-time Director नियुक्त करने का फैसला किया है।

Nifty Outlook: निफ्टी फिर 26000 के नीचे फिसला, अब 17 सितंबर को कैसी रहेगी चाल? जानिए एक्सपर्ट से

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com