दिल्ली लैंड करते ही लूथरा ब्रदर्स अरेस्ट, गोवा क्लब में आग के बाद भाग गए थे थाइलैंड

गोवा के नाइट क्लब में आग लगने के बाद थाईलैंड भागे लूथरा ब्रदर्स को वापस दिल्ली ले आया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर जैसे ही उनका विमान लैंड किया, पुलिस ने दोनों भाइयों को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया. अब उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद गोवा पुलिस दोनों भाइयों को ट्रांजिट रिमांड पर ले लेगी. बता दें, गोवा नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. आग लगने के कुछ घंटों बाद ही दोनों भाई टिकट बुक करवाकर थाईलैंड भाग गए थे. भारत के अनुरोध के बाद, थाईलैंड पुलिस ने लूथरा ब्रदर्स को पिछले सप्ताह फुकेट में उनके होटल से हिरासत में लिया था. भारत सरकार ने दोनों भाइयों का पासपोर्ट रद्द किया था. इसके साथ ही दोनों के खिलाफ इंटरपोल के जरिए ब्लू नोटिस जारी किया गया था. पासपोर्ट रद्द होने के बाद भारतीय दूतावास ने उनके लिए दो इमरजेंसी ट्रेवल सर्टिफिकेट जारी किए थे.

दोनों भाइयों को हिरासत लेने के लिए गोवा पुलिस की तरफ से कुल 7 पुलिस कर्मी कस्टडी लेने के लिए आए हैं. इनमें एक IPS रैंक के अधिकारी, दो इंस्पेक्टर, दो सब-इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल शामिल हैं.

—विज्ञापन—

25 लोग जल गए थे जिंदा

गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में आग लगने की वजह से 25 लोग जिंदा चल गए थे. जिनकी मौत हुई, उनमें ज्यादातर कर्मचारी थे और कुछ टूरिस्ट. अभी पूरे अग्निकांड की जांच की जा रही है. जांच की रिपोर्ट सामने आने के बाद आग लगने की वजह पता चल पाएगी.

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com