
Stocks to Watch: मंगलवार 16 दिसंबर को शेयर बाजार में कई कंपनियों से जुड़े बड़े कॉरपोरेट अपडेट्स निवेशकों का ध्यान खींच सकते हैं। बैंकिंग, IT, इंफ्रा, रिन्यूएबल एनर्जी और फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में ऑर्डर, डील, मर्जर और मैनेजमेंट बदलाव की खबरें आई हैं। SBI से लेकर HCL Technologies, ION Exchange और RBL Bank तक, कुल 12 स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इन अपडेट्स के चलते इन शेयरों में कारोबार के दौरान तेज हलचल देखने को मिल सकती है।
State Bank of India ने बताया कि वह क्लाइमेट फ्रेंडली एनर्जी जेनरेशन प्रोजेक्ट्स के लिए जर्मनी के डेवलपमेंट बैंक KfW के साथ €150 मिलियन की लाइन ऑफ क्रेडिट साइन करेगा। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, यह समझौता 16 दिसंबर 2025 को फ्रैंकफर्ट स्थित KfW के मुख्यालय में साइन किया जाएगा।
HCL Technologies ने मैन्युफैक्चरिंग एक्सिलेंस और इनोवेशन को बढ़ाने के लिए Aurobay Technologies के साथ अपनी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पार्टनरशिप को आगे बढ़ाया है। कंपनी ने हॉर्स पावरट्रेन के एक डिवीजन Aurobay Technologies के साथ यह करार रिन्यू किया है।
ION Exchange (India) Ltd को Rayzon Energy Private Ltd और INOX Solar Ltd से करीब ₹205 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। ये ऑर्डर सोलर मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट्स के लिए अल्ट्रा प्योर वाटर और वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम की सप्लाई और एग्जीक्यूशन से जुड़े हैं।
Intellect Design की सहयोगी कंपनी Intellect Design Arena Inc ने कनाडा के आठ प्रांतों में फैले 35 क्रेडिट यूनियनों के साथ पार्टनरशिप की है। इन क्रेडिट यूनियनों के पास सामूहिक रूप से 13 अरब डॉलर से अधिक की एसेट्स अंडर एडमिनिस्ट्रेशन है और ये 3.73 लाख से ज्यादा सदस्यों को सेवाएं देती हैं।
Gocl Corporation के बोर्ड ने हिंदुजा नेशनल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HNPCL) के मर्जर की योजना को मंजूरी दे दी है। कंपनी के मुताबिक, बोर्ड और ऑडिट कमेटी ने HNPCL के थर्मल पावर बिजनेस को अपने तहत शामिल करने के लिए मर्जर स्कीम की समीक्षा के बाद इसे हरी झंडी दी है।
Newgen Software Technologies
Newgen Software Technologies ने एक ग्राहक से डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कस्टमाइजेशन और मेंटेनेंस के लिए ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की कुल कमर्शियल वैल्यू 16.53 करोड़ रुपये है और इसे अगले पांच साल में पूरा किया जाएगा।
Arvind SmartSpaces ने बेंगलुरु में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक नया रेजिडेंशियल हाई राइज प्रोजेक्ट जोड़ा है। कंपनी ने बताया कि उसने यह प्रोजेक्ट बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड स्थित नल्लूरहल्ली इलाके में आउटराइट बेसिस पर अधिग्रहित किया है। इस प्रोजेक्ट की टॉपलाइन वैल्यू लगभग ₹550 करोड़ आंकी गई है।
Waaree Energies ने Independent Power Producer (IPP) प्रोजेक्ट्स के लिए एक नई सब्सिडियरी बनाने की घोषणा की है। कंपनी की सब्सिडियरी Waaree Forever Energies Private Limited ने Eco Flux Renewables Private Limited नाम से एक नई सब्सिडियरी का गठन किया है।
Delhivery ने अपने The Delhivery Direct App के जरिए मुंबई और हैदराबाद में ऑन डिमांड इंटरसिटी सर्विस की शुरुआत की है। कंपनी का कहना है कि यह सेवा तेज और आसान डिलीवरी की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई है।
Zydus Life की सब्सिडियरी की कॉपर सप्लीमेंट दवा CUTX-101 को लेकर बड़ा अपडेट आया है। कंपनी ने बताया कि इस दवा की अर्जी को US FDA ने स्वीकार कर लिया है, जो आगे की रेगुलेटरी प्रक्रिया के लिए अहम कदम माना जा रहा है।
Solex Energy ने भारत में नेक्स्ट जेनरेशन सोलर ऑटोमेशन और टैलेंट डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए मलेशिया की कंपनी TT Vision के साथ करार किया है। इस साझेदारी का मकसद सोलर सेक्टर में टेक्नोलॉजी और स्किल डेवलपमेंट को मजबूत करना है।
RBL Bank के CFO भुवनेश थरशंकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने बताया कि उन्होंने करियर में अन्य अवसर तलाशने के लिए यह फैसला लिया है। बैंक ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी।
Defence Stocks: इन 5 डिफेंस कंपनियों के पास हैं ₹25000 करोड़ तक के ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com