
Corona Remedies IPO Listing Live: कोरोना रेमेडीज IPO की पूरी डिटेल्स
कोरोना रेमेडीज IPO के लिए 8 से 10 दिसंबर के बीच बोली लगाई गई। इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹1,008 से ₹1,062 प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया था, जिसका कुल इश्यू साइज ₹921.8 करोड़ था। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि ₹14,868 (14 शेयरों का एक लॉट) थी। शेयरों का आवंटन 11 दिसंबर को अंतिम रूप दिया गया, और कंपनी के शेयर 15 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होने के लिए तैयार हैं।
Read More at hindi.moneycontrol.com