
Ankush Raja New Bhojpuri Song Saree Hari Hari: भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर-एक्टर अंकुश राजा एक बार फिर अपने नए रोमांटिक गाने ‘साड़ी हरी हरी’ के साथ दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी में हैं. गाने का पोस्टर आज रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट साफ नजर आ रही है.
इस गाने में अंकुश राजा के साथ एक्ट्रेस गौरी सुब्बा नजर आने वाली हैं. दोनों की जोड़ी पहले भी ‘हमार दुल्हिनिया’ गाने में खूब पसंद की गई थी. उस गाने को शिल्पी राज और अंकुश राजा ने मिलकर आवाज दी थी और यह गाना इंस्टाग्राम पर नंबर 1 तक ट्रेंड कर चुका है. ऐसे में आइए अब नए गाने की खासियत बताते हैं.
‘साड़ी हहरी हरी’ के पोस्टर की खासियत
पोस्टर को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘साड़ी हरी हरी’ एक प्यारा और रोमांटिक गाना होने वाला है. पोस्टर में अंकुश राजा और गौरी सुब्बा की शानदार केमिस्ट्री और सादगी देखने को मिल रही है. गौरी हरे रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं, जो गाने के टाइटल और थीम को पूरी तरह मैच करती है.
गाने की टीम और रिलीज अपडेट
इस रोमांटिक सॉन्ग को अंकुश राजा और शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी है. गाने का संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है, जबकि इसके बोल रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं. फिलहाल गाने की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन पोस्टर के कैप्शन के मुताबिक इसका टीजर 15 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा.
पोस्टर पर यूजर्स का रिएक्शन
पोस्टर सामने आते ही फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “गाना धमाल मचाएगा”. तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘शानदार’. कई यूजर्स ने हार्ट और फायर इमोजी के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है.
पिछला गाना भी रहा हिट
अंकुश राजा का पिछला गाना ‘लोरवा जनी गिरईहऽ’ एक इमोशनल सैड सॉन्ग था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इस गाने में काजल त्रिपाठी नजर आई थीं और इसे अंकुश राजा के साथ सोना सिंह ने गाया था.
यह भी पढ़ें- Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया गाना ‘केशिया झार द ना हो’ रिलीज, धर्मवीर सिंह-अंजलि पांडे की प्यारी केमिस्ट्री बनीं फैंस की फेवरेट
Read More at www.prabhatkhabar.com