Stock Market This Week: इस हफ्ते थोक महंगाई, FII के रुख समेत इन अहम फैक्टर्स से तय होगा बाजार का मूड – stock market this week key factors that will determine share market movement wholesale inflation trading activity of foreign investors global trends

शुक्रवार, 12 दिसंबर को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त में बंद हुए। सेंसेक्स 449.53 अंक या 0.53 प्रतिशत चढ़कर 85,267.66 पर और निफ्टी 148.40 अंक या 0.57 प्रतिशत मजबूत होकर 26,046.95 पर बंद हुआ। सकारात्मक वैश्विक संकेतों, मेटल शेयरों में खरीद बढ़ने और फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने से वैश्विक निवेशकों की जोखिम लेने की प्रवृत्ति बढ़ने से घरेलू बाजार में तेजी आई। बीएसई मिडकैप सूचकांक 1.14 प्रतिशत उछला, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में 0.65 प्रतिशत की तेजी रही। नए सप्ताह में बाजार की चाल किन फैक्टर्स के बेसिस पर तय होगी, आइए जानते हैं…

नए शुरू हो रहे सप्ताह में भारत की नवंबर की थोक महंगाई का डेटा सामने आएगा। इस पर निवेशकों की नजर रहेगी। खुदरा महंगाई नवंबर में बढ़कर 0.71 प्रतिशत पर पहुंच गई। इसके अलावा अमेरिका, यूरोजोन और अन्य जगहों से आने वाले महंगाई के आंकड़ों पर भी पैनी नजर रहेगी।

विदेशी निवेशकों का रुख

विदेशी निवेशकों ने दिसंबर के पहले दो हफ्तों में भारतीय इक्विटी से 17,955 करोड़ रुपये निकाले हैं। इससे 2025 में उनकी ओर से कुल सेलिंग 1.6 लाख करोड़ रुपये हो गई। उनका आगे का रुख शेयर बाजार के सेंटिमेंट को तय करने में अहम भूमिका निभाएगा।

रुपये की चाल

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। शुक्रवार को रुपया, अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 17 पैसे लुढ़ककर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

भारत-अमेरिका ट्रेड डील

भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर चर्चाओं से जुड़े घटनाक्रम पर भी ध्यान रहेगा। बीते सप्ताह गुरुवार को भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों ने प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर दो दिन की बातचीत खत्म की थी। उम्मीद है कि भारत को ट्रंप प्रशासन की ओर से भारतीय सामान पर लगाए गए 50 प्रतिशत के भारी टैरिफ से राहत मिलेगी। दोनों पक्ष मौजूदा उद्देश्यपूर्ण और सकारात्मक जुड़ाव को आगे भी जारी रखने पर सहमत हुए हैं। बातचीत के लिए अमेरिका के उप व्यापार प्रतिनिधि रिक स्विट्जर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भारत आया था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com