नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी शहर (Sydney City) में स्थित बॉन्डी बीच (Bondi Beach) रविवार शाम उस समय दहशत में डूब गया, जब समुद्र तट पर अचानक कई राउंड गोलियां चलने की खबर सामने आई। इस खौफनाक घटनाक्रम का ड्रोन फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक गनमैन पुलिस से फायरिंग करने के बाद गोली लगने से नीचे गिर जाता है। फुटेज में यह भी दिखाई देता है कि गनमैन सामने की दिशा में फायर करता हुआ नजर आ रहा है, जहां एक सफेद वैन के पीछे एक व्यक्ति जान बचाने के लिए झुकता हुआ दिखता है। उस व्यक्ति की सफेद शर्ट खून से सनी हुई प्रतीत होती है, जो हालात की गंभीरता को और डरावना बना देती है।
पढ़ें :- VIDEO-ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर गोलीबारी कम से कम 10 लोगों की मौत , दो हमलावार गिरफ्तार,पुलिस ऑपरेशन जारी
Drone footage from the shootout at Sydney’s Bondi Beach.
Follow: @AFpostpic.twitter.com/0tQ9yAZ4tn
— AF Post (@AFpost) December 14, 2025
पढ़ें :- IND vs AUS: ICU में एडमिट हुए श्रेयश अय्यर , सिडनी मैच के दौरान हुए चोटिल
खबरों के मुताबिक बीच पर 2000 लोगों की मौजूदगी के बीच ये हमला हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि बहुत से लोग जख्मी हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिस गाड़ियां इलाके में पहुंचीं और सैकड़ों लोग डर के मारे समुद्र तट से भागते नजर आए। बॉन्डी इलाके के लोगों का कहना है कि उन्होंने करीब 50 गोलियों की आवाज सुनी और कैंपबेल परेड के पास कई लोगों को जमीन पर गिरा हुआ।
Read More at hindi.pardaphash.com