
गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आगे चलकर लगभग 40 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसी उम्मीद ICICI सिक्योरिटीज के टारगेट प्राइस से मिली है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग दोहराई है लेकिन टारगेट प्राइस रिवाइज कर 1610 रुपये कर दिया है। यह बीएसई पर शेयर के मौजूदा भाव से 39 प्रतिशत ज्यादा है। गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया एक BSE SmallCap कंपनी है।
ICICI सिक्योरिटीज ने अपने नोट में कहा है कि गल्फ ऑयल ने पिछली 11 तिमाहियों में कोर लुब्रिकेंट में साल-दर-साल आधार पर 7 प्रतिशत से ज्यादा की ग्रोथ देखी है। यह इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट से दोगुनी है। इस ग्रोथ के इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट से 2-3 गुना ज्यादा बने रहने की उम्मीद है। इसके पीछे कारण हैं- ब्रांड की लगातार मजबूती और पैठ, ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स के साथ मजबूत रिश्ते, ग्राहकों के साथ-साथ मैकेनिक और सर्विस स्टेशनों के लिए जमीनी स्तर पर अच्छे जागरूकता अभियान, और प्रोडक्ट की साबित हो चुकी क्वालिटी। साथ ही EV डायवर्सिफिकेशन भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
ब्रोकरेज ने आगे कहा कि हालांकि कंपनी के कोर मार्जिन को नजदीकी भविष्य में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह है कि क्रूड के मुकाबले LOBS की कीमतों में असमान गिरावट देखी गई है और रुपये में भी तेज गिरावट आई है। इसका असर धीरे-धीरे दिखेगा। ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक, हम मार्जिन में नरमी को ध्यान में रखते हुए गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया के लिए EPS अनुमान में कटौती कर रहे हैं। टारगेट प्राइस को रिवाइज कर 1610 किया जा रहा है। शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग बरकरार है।
गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया के शेयर की कीमत फिलहाल BSE पर 1159.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 5700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 2 साल में 80 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 3 महीनों में 11 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 67.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है।
कंपनी का सितंबर 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 9567.82 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 871.34 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 3554.36 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 362.25 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में कैस्ट्रॉल इंडिया, सविता ऑयल टेक्नोलोजिज लिमिटेड, गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया लिमिटेड शामिल हैं।
Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com