नोबेल शांति पुरस्कार विजेता गिरफ्तार, ईरान में क्यों छिड़ा है नरगिस मोहम्मदी को लेकर विवाद?

ईरान की अली खामेनेई सरकार ने एक बार फिर नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को गिरफ्तार करके कोठरी में डाल दिया है. नरगिस के पति तागी राहमानी ने बताया कि सुरक्षाकर्मी ने उन्हें जबरन पकड़कर घसीटते हुए ले गए और अज्ञात ठिकाने पर ले जाकर बंद कर दिया. यह घटना साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उनकी भूख हड़ताल के बाद मिली अस्थायी रिहाई के महज कुछ दिन बाद घटी है.

साल 2023 में मिला था नोबेल प्राइज

बता दें कि 52 वर्षीय नरगिस मोहम्मदी को साल 2023 में महिलाओं, बच्चों के अधिकारों और ईरान के ‘महसा अमिनी’ विरोधी आंदोलन के लिए नोबेल का शांति पुरस्कार मिला था. वहीं नरगिस साल 2010 से लगातार जेल में हैं, जहां उन्हें 100 से अधिक कोड़े भी मारे गए थे. क्योंकि नरगिस को पिछले साल मेडिकल ग्राउंड पर रिहा किया गया तो अब उन्हें गिरफ्तार क्यों किया गया है, इस पर खामेनेई सरकार ने चुप्पी साध ली है.

—विज्ञापन—

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com