Share Market Rise: इन 3 कारणों से चढ़ा शेयर बाजार, सेंसक्स 450 अंक उछला, निफ्टी फिर 26,000 के पार – why share market rise today 12 dec 3 big reasons sensex jumps 400 points nifty cross 26000

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 12 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 450 अंकों तक उछल गया। वहीं निफ्टी बढ़कर एक बार फिर 26,000 के पार पहुंच गया। ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की उम्मीदों से निवेशकों में नया जोश दिखाई दिया। अमेरिका फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती से निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 449.52 अंक या 0.53 परसेंट बढ़कर 85,267.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 148.40 अंक या 0.57 परसेंट बढ़कर 26,046.95 पर बंद हुआ।। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी कारोबार के दौरान 0.8 प्रतिशत तक की उछल गए।

शेयर मार्केट में आज की इस तेजी के पीछे 3 बड़े कारण रहे-

1. मजबूत ग्लोबल सेंटिमेंट

भारतीय शेयर बाजारों को आज ग्लोबल मार्केट से मजबूत सपोर्ट मिला। साउथ कोरिया के कास्पी, जापान के निक्केई 225 और हांगकांग के हैंग सेंग समेत लगभग सभी एशियाई शेयर बाजार सुबह के कारोबार में हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे। अमेरिकी शेयरमार्केट भी बीती रात बढ़त के साथ बंद हुए, जिससे घरेलू बाजार को भी सपोर्ट मिला।

2. मोदी–ट्रंप बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप से बात की है। मोदी ने कहा कि द्विपक्षीय समझौते को लेकर हुई तरक्की का रिव्यू किया और रिजनल व इंटरनेशनल मुद्दों पर चर्चा की। मोदी ने इस बातचीत को “गर्मजोशी भरी और दिलचस्प” बताया। ट्रेड डील को जारी अनिश्चतता के बीच इस बातचीत ने निवेशकों को राहत और भरोसा दिया है।

3. VIX में गिरावट

शेयर बाजार में मौजूद घबराहट का संकेत देने वाला इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) शुक्रवार को 2.5% गिरकर 10.14 पर आ गया। VIX इंडेक्स का गिरना आमतौर पर संकेत देता है कि बाजार में अनिश्चितता कम हुई है और ट्रेडर्स अधिक जोखिम लेने को तैयार होते हैं। यह निवेशकों के सेंटिमेंट के मजबूत होने का संकेत होता है।

टेक्निकल एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा, “कल निफ्टी में 25,690 के पास से हुई रिकवरी उम्मीद के मुताबिक थी, लेकिन 25,900 पर पहुंचने के बाद जो रुकावट आई, उसने यह सवाल जरूर खड़ा किया है कि क्या बाजार फिर मजबूत अपसाइड ट्रेंड में लौट आया है। आज के लिए हमारी उम्मीदें 26,190 तक की हैं। लेकिन अगर बाजार 25,977 के ऊपर टिक नहीं पाता या सीधे 25,854 के नीचे फिसलता है, तो तेजी की गति कमजोर पड़ सकती है।”

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com