Stock Market Holiday: 2026 में 15 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, NSE ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट, देखें – indian stock market to remain shut for 15 days in 2026 nse releases annual holiday list

इसके अलावा अगले साल बजट के दिन एक विशेष ट्रेडिंग सेशन भी हो सकता है। 1 फरवरी 2026, रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने की संभावना है। बजट दिवस पर पिछले कई सालों से यह परंपरा रही है कि बाजार उस दिन शनिवार-रविवार होने पर भी खुले रहते हैं, ताकि निवेशक और संस्थागत निवेशक बजट के ऐलानों पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सकें। ऐसे में इस दिन बाजार खुलने की पूरी संभावना है।

Read More at hindi.moneycontrol.com