HCC Rights Issue: इस भाव पर खुला ₹1000 करोड़ का राइट्स इश्यू, शेयर 6% टूटकर आए एक साल के निचले स्तर पर – hcc share price slips over 6 percent to 52 week low after rights issue worth rupees 1000 crore opens for subscription today

HCC Share Price: हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) के शेयरों में आज खरीदारी के माहौल में भी बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। कंपनी का ₹1 हजार का का राइट्स इश्यू आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला तो निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। इस घबराहट में शेयर 6% टूटकर एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए। बिकवाली का दबाव इतना तेज रहा कि निचले स्तर पर शेयरों की खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 5.66% की गिरावट के साथ ₹17.82 (HCC Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 6.45% टूटकर ₹17.67 तक आ गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

HCC के राइट्स इश्यू का क्या है फ्लोर प्राइस?

एचसीसी के ₹1 हजार के राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 5 दिसंबर फिक्स किया गया था और तब से अब तक इसके शेयर 19% से अधिक फिसलकर एक साल के निचले स्तर पर आए हैं। एचसीसी के बोर्ड ने 79.99 करोड़ राइट्स इक्विटी शेयरों को जारी करने की मंजूरी दी है। इस राइट्स इश्यू के लिए प्रति शेयर भाव ₹12.5 फिक्स किया गया है। राइट्स इश्यू के बारे में बात करें तो कंपनियों के लिए यह फंड जुटाने का यह एक तरीका है, जिसमें कंपनी शेयरहोल्डर्स को मौजूदा भाव से काफी डिस्काउंट पर शेयर ऑफर करती है और बिना कर्ज का बोझ बढ़ाए कंपनी को फंड भी मिल जाता है।

कंपनी के राइट्स इश्यू प्लान के तहत रिकॉर्ड डेट पर 630 फुल्ली पेड-अप इक्विटी शेयर होल्ड करने वाले निवेशकों को 277 राइट्स इक्विटी शेयर मिलेंगे। इस राइट्स इश्यू में मौजूदा शेयरहोल्डर्स 17 दिसंबर तक हिस्सा ले सकते हैं तो ऑफ-मार्केट में लास्ट डेट 19 दिसंबर है। राइट्स इश्यू के बाद एचसीसी के आउटस्टैंडिंग शेयरों की संख्या बढ़कर 181 करोड़ से 261 करोड़ हो जाएगी

कैसी है एचसीसी की सेहत?

एचसीसी के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही कुछ खास नहीं रही। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25.2% गिरकर ₹47.78 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 31.7% फिसलकर ₹960.7 करोड़ पर आ गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट इस दौरान 39% गिरकर ₹147.87 करोड़ तो ऑपरेटिंग मार्जिन 17.21% से 15.39% पर आ गया।

अब शेयरों के सेहत की बात करें तो एचसीसी के शेयर पिछले साल 16 दिसंबर 2024 को ₹40.23 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह करीब एक साल में 56.08% फिसलकर आज 12 दिसंबर 2025 को ₹17.67 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com