Padmanabhaswamy Temple: पद्मनाभस्वामी मंदिर का 7वां दरवाजा क्यों है रहस्यमयी ? जानें इसका राज

पद्मनाभस्वामी मंदिर तिरुवनंतपुरम में स्थित है, मंगिप रे गर्भगृह के नीचे 7 बड़े-बड़े तहखाने बने हुए हैं, जिनके बड़े दरवाजे हैं,इसमें 6 दरवाजों को खोलने पर हीरे, कीमती पत्थर और करोड़ों रुपए की धातु की मूर्तियां, सिंहासन मिले थे. हालांकि 7वें तहखाने का दरवाजा नहीं खोला गया.

पद्मनाभस्वामी मंदिर तिरुवनंतपुरम में स्थित है, मंगिप रे गर्भगृह के नीचे 7 बड़े-बड़े तहखाने बने हुए हैं, जिनके बड़े दरवाजे हैं,इसमें 6 दरवाजों को खोलने पर हीरे, कीमती पत्थर और करोड़ों रुपए की धातु की मूर्तियां, सिंहासन मिले थे. हालांकि 7वें तहखाने का दरवाजा नहीं खोला गया.

7वां दरवाजा ही रहस्यमयी माना जाता है. इस दरवाजे पर किसी भी प्रकार का ताला नहीं लगा हुआ है. बस सांप के आकार का चिन्ह् बना है. दरअसल मान्यताओं की मानें तो अगर पद्मनाभस्वामी मंदिर के सातवें दरवाजे को खोला जाएगा, तो कई अनिष्टकारी घटनाएं हो सकती हैं.

7वां दरवाजा ही रहस्यमयी माना जाता है. इस दरवाजे पर किसी भी प्रकार का ताला नहीं लगा हुआ है. बस सांप के आकार का चिन्ह् बना है. दरअसल मान्यताओं की मानें तो अगर पद्मनाभस्वामी मंदिर के सातवें दरवाजे को खोला जाएगा, तो कई अनिष्टकारी घटनाएं हो सकती हैं.

Published at : 12 Dec 2025 07:29 AM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

Read More at www.abplive.com