Indigo crisis : न्यू ईयर ट्रैवल पर इंडिगो संकट का साया, अपना ट्रैवल प्लान बदल रहे हैं लोग – indigo crisis the indigo crisis casts a shadow over new year travel and people are changing their travel plans

Indigo crisis : इंडिगो संकट का असर क्रिसमस-न्यू ईयर के ट्रैवल प्लान पर भी दिख रहा है। फ्लाइट कैंसिलेशन, महंगे हवाई किराए और एयरपोर्ट्स पर लंबी कतारों से बचने के लिए लोग अब नजदीक जगहों को चुन रहे हैं और रोड ट्रिप भी प्लान कर रहे हैं। दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद और बंगलुरू समेत देश के बड़े एयरपोटस की इन हाल ही की तस्वीरो ने लोगो को ट्रैवल के प्लान बी को चुनने पर मजबूर कर दिया है। फ्लाइट से गोवा, केरल या दुबई, आबू धाबी जाने की बजाए अब लोग नए साल के लिए रोड ट्रिप को चुन रहे हैं।

एयर ट्रैवल से परहेज

इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के मुताबिक इंडिगो संकट के बाद अब तक 40 फीसदी से ज्यादा कैसिलेशन देखने को मिला है। खासकर उन लोगो की तरफ से जिन्होने नए साल का टूर पैकेज बुक किया था। दिल्ली एनसीआर से 4-5 घंटे की दूरी पर जिम कॉर्बेट,नैनीताल, रणथंभौर, .मुम्बई से लोनावला,अंजताएलोरा, बंगलुरु से कुर्ग और चेन्नई से पॉडिचेरी जैसे लोकेशन लोगों को पसंद आ रहे हैं।

हालांकि इस सबके बीच ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग कंपनी IXIGO के मुताबिक लग्जरी ट्रैवल का प्लान कर रहे लोग बाली,श्री लंका और वियतनाम जैसे डेस्टिनेंशनस पसंद कर रहे है और फिलहाल इन टूरिस्ट जगहो के लिए बुकिंग 50%तक बढ़ी है।

इस बीच इंडिगो के खिलाफ सरकार ने एक्शन तेज कर दिया है। सरकार ने इंडिगो की 10% उड़ानें घटाने का आदेश दिया है। वहीं DGCA ने देशभर के एयरपोर्ट्स पर तुरंत ऑन-साइट जांच के आदेश दिए हैं। आज शाम 5 बजे तक इंडिगो को रिवाइज्ड शेड्यूल जमा करना है। इधर इंडिगो के CEO ने DGCA से एक दिन की और मोहलत मांगी है।

उधर इंडिगो मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार की खिंचाई की है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि बताइए आपने दूसरी एयरलाइंस को किस तरह से किराए बढ़ाने की अनुमति दी। दूसरी एयरलाइंस ने किराए 40,000 रुपए तक किए। दूसरी एयरलाइंस को इसका फायदा क्यों लेने दिया। कोर्ट ने सरकार से पूछा कि आपने यह मामला यहां तक पहुंचने ही क्यों दिया। मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी 2026 को होगी।

Read More at hindi.moneycontrol.com