Stock in Focus: 6 महीने में 48% टूटा स्टॉक, अब NHAI से मिला ₹328 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट – stock in focus highway infrastructure falls 48 percent in six months wins 328 crore nhai toll contract

Stock in Focus: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Highway Infrastructure Ltd) ने मंगलवार को बताया कि उसे ₹328.78 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने दिया है। इसके तहत आंध्र प्रदेश में नेशनल हाईवे-16 के चिलकलुरिपेट–विजयवाड़ा सेक्शन पर स्थित काजा टोल प्लाजा का संचालन और टोल वसूली होगी।

82.5 किमी के सेक्शन पर टोल ऑपरेशन

Highway Infrastructure को मिला यह लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) 9 दिसंबर को जारी किया गया है। इसके तहत किमी 355 से किमी 437.5 के बीच फैले 82.5 किलोमीटर लंबे हिस्से में टोल ऑपरेशंस किए जाएंगे।

यह सेक्शन नॉर्थ आंध्र प्रदेश को दक्षिण भारत के प्रमुख इंडस्ट्रियल और पोर्ट क्लस्टर्स से जोड़ता है और सबसे व्यस्त रूट्स में गिना जाता है। यह ऑर्डर प्रतिस्पर्धी ई-टेंडर प्रक्रिया के जरिए दिया गया है।

टोल वसूली के साथ मेंटेनेंस की भी जिम्मेदारी

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में Highway Infrastructure ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में काजा टोल प्लाजा पर यूजर फीस की वसूली और संचालन के साथ-साथ आसपास के टॉयलेट ब्लॉक्स का रखरखाव भी शामिल है। इसमें इस्तेमाल होने वाले कंज्यूमेबल आइटम्स की भरपाई की जिम्मेदारी भी कंपनी पर होगी।

एक साल की अवधि, NH-16 का अहम हिस्सा

इस कॉन्ट्रैक्ट की अवधि एक साल की है। इस दौरान कंपनी NH-16 के उस हिस्से पर टोल ऑपरेशन संभालेगी, जो भारत के ईस्ट कोस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह रूट कृषि उत्पादों, निर्माण सामग्री और पोर्ट्स तक जाने वाले कार्गो के लिए एक प्रमुख फ्रेट कॉरिडोर माना जाता है।

दक्षिण भारत में पोर्टफोलियो मजबूत

इंदौर स्थित Highway Infrastructure देश के कई राज्यों में टोल प्लाजा संचालन और इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सेवाएं देती है। इस नए कॉन्ट्रैक्ट के साथ दक्षिण भारत में कंपनी की मौजूदगी और मजबूत हुई है। यहां वाहनों की आवाजाही और लॉजिस्टिक्स गतिविधियां बढ़ने से नेशनल हाईवे पर टोल रेवेन्यू में लगातार इजाफा देखा जा रहा है।

Highway Infrastructure के शेयर

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर मंगलवार को 2.49% की बढ़त के साथ 62.50 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 12.72% टूटा है। वहीं, बीते 6 महीने के दौरान इसमें 48.24% की गिरावट आई है। कंपनी का मार्केट कैप 448.25 हजार करोड़ रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com