इन 10 शेयरों को उधार लेकर खरीद रहे रिटेल निवेशक – retail investors pile into leverage trent suzlon bel among top 10 most traded stocks watch video to know more

मार्केट्स

शेयर मार्केट में इन दिनों लीवरेज्ड ट्रेडिंग, यानी उधार लेकर शेयर खरीदने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। खास बात यह है कि रिटेल निवेशक में इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि रिटेल निवेशक इस लीवरेज्ड ट्रेडिंग का इस्तेमाल करके कई ब्लूचिप और मिडकैप शेयरों पर दांव लगा रहे हैं। आइए जानते हैं कि वो टॉप-10 शेयर कौन से हैं, जिन्हें रिटेल निवेशक सबसे अधिक मार्जिन फंडिंग लेकर खरीदे जा रहे हैं? इसके पीछे लॉजिक क्या है और क्या यह किसी तरह के जोखिम बढ़ने का संकेत है?

Read More at hindi.moneycontrol.com