जवानी में कैसी लगती थीं रति अग्निहोत्री, 10 फोटोज में देखें एक्ट्रेस किलर लुक्स

एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री 80 के दशक की सबसे ग्लैमरस, एलिगेंट और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से गिनी जाती हैं. उनकी स्माइल, उनकी मासूमियत और उनका स्क्रीन प्रेज़ेंस इतना स्ट्रॉन्ग था कि वह पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में बस गई. अगर बात करें उनकी जवानी की, तो रति उस दौर की ऐसी एक्ट्रेस थीं जिनकी तस्वीरें देखते ही लोग बस एक ही शब्द कहते ,'गॉर्जियस'.

एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री 80 के दशक की सबसे ग्लैमरस, एलिगेंट और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से गिनी जाती हैं. उनकी स्माइल, उनकी मासूमियत और उनका स्क्रीन प्रेज़ेंस इतना स्ट्रॉन्ग था कि वह पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में बस गई. अगर बात करें उनकी जवानी की, तो रति उस दौर की ऐसी एक्ट्रेस थीं जिनकी तस्वीरें देखते ही लोग बस एक ही शब्द कहते ,’गॉर्जियस’.

रति अग्निहोत्री का यंग एज का लुक बेहद फ्रेश और नैचुरल था.उनका चेहरा गोल, स्माइल ब्राइट और आंखों में एक अलग ही चमक रहती थी. उनकी बड़ी, एक्सप्रेसिव आंखें उनका सबसे खूबसूरत फीचर मानी जाती थीं.

रति अग्निहोत्री का यंग एज का लुक बेहद फ्रेश और नैचुरल था.उनका चेहरा गोल, स्माइल ब्राइट और आंखों में एक अलग ही चमक रहती थी. उनकी बड़ी, एक्सप्रेसिव आंखें उनका सबसे खूबसूरत फीचर मानी जाती थीं.

बहुत कम मेकअप में भी वह शानदार दिखती थीं, क्योंकि उनकी स्किन ग्लोइंग और क्लियर थी. उस समय की कई एक्ट्रेसेस की तुलना में रति का लुक न तो बहुत डॉल जैसा था, न ही ओवरग्लैम, रति एकदम नेचुरली ब्यूटीफुल थीं.

बहुत कम मेकअप में भी वह शानदार दिखती थीं, क्योंकि उनकी स्किन ग्लोइंग और क्लियर थी. उस समय की कई एक्ट्रेसेस की तुलना में रति का लुक न तो बहुत डॉल जैसा था, न ही ओवरग्लैम, रति एकदम नेचुरली ब्यूटीफुल थीं.

उनका हेयरस्टाइल भी यंग एज में काफी यूनिक रहता था. हल्की वेव्स वाले लंबे बाल, साइड पार्टिंग और कभी-कभी बैककॉम्बिंग वाला हेयरस्टाइल उन्हें बहुत ही आइकॉनिक बनाता था.

उनका हेयरस्टाइल भी यंग एज में काफी यूनिक रहता था. हल्की वेव्स वाले लंबे बाल, साइड पार्टिंग और कभी-कभी बैककॉम्बिंग वाला हेयरस्टाइल उन्हें बहुत ही आइकॉनिक बनाता था.

फिल्मों में चाहे वह इंडियन लुक में हों या वेस्टर्न आउटफिट्स में, रति हमेशा ही कैमरा-फ्रेंडली लगती थीं. उनकी मासूमियत और आत्मविश्वास एक साथ उन्हें बेहद फोटोजेनिक बनाते थे.

फिल्मों में चाहे वह इंडियन लुक में हों या वेस्टर्न आउटफिट्स में, रति हमेशा ही कैमरा-फ्रेंडली लगती थीं. उनकी मासूमियत और आत्मविश्वास एक साथ उन्हें बेहद फोटोजेनिक बनाते थे.

फैशन की बात करें तो रति अग्निहोत्री 80's की असली फैशन आइकॉन थीं.  उन्होंने अपने दौर में साड़ियां, इंडियन सूट, फ्लोवी ड्रेस, बेल बॉटम और शिमरी टॉप्स सब कुछ ऐसे कैरी किया कि वह यूथ के लिए स्टाइल इंस्पिरेशन बन गई.

फैशन की बात करें तो रति अग्निहोत्री 80’s की असली फैशन आइकॉन थीं. उन्होंने अपने दौर में साड़ियां, इंडियन सूट, फ्लोवी ड्रेस, बेल बॉटम और शिमरी टॉप्स सब कुछ ऐसे कैरी किया कि वह यूथ के लिए स्टाइल इंस्पिरेशन बन गई.

खासकर उनकी फिल्म एक दूजे के लिए के आउटफिट्स और हेयरस्टाइल आज भी याद किए जाते हैं. उनका वेस्टर्न लुक बेहद मॉडर्न, जबकि इंडियन लुक एकदम सोबर और ट्रेडिशनल फील देता था.

खासकर उनकी फिल्म एक दूजे के लिए के आउटफिट्स और हेयरस्टाइल आज भी याद किए जाते हैं. उनका वेस्टर्न लुक बेहद मॉडर्न, जबकि इंडियन लुक एकदम सोबर और ट्रेडिशनल फील देता था.

स्क्रीन पर रति का ऑरा बहुत ही पॉजिटिव और वॉर्म रहता था. उनकी स्माइल और जेंटल एक्सप्रेशंस के कारण दर्शक उनसे खुद-ब-खुद कनेक्ट हो जाते थे. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री उनके को-स्टार्स के साथ इतनी शानदार होती थी कि फिल्में और भी दिलचस्प हो जाती थीं.

स्क्रीन पर रति का ऑरा बहुत ही पॉजिटिव और वॉर्म रहता था. उनकी स्माइल और जेंटल एक्सप्रेशंस के कारण दर्शक उनसे खुद-ब-खुद कनेक्ट हो जाते थे. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री उनके को-स्टार्स के साथ इतनी शानदार होती थी कि फिल्में और भी दिलचस्प हो जाती थीं.

यंग एज में रति अग्निहोत्री सिर्फ खूबसूरत ही नहीं थीं, बल्कि बेहद टैलेंटेड भी थीं. उनकी एक्टिंग में एक नैचुरल फ्लो था, जिसमें ओवरड्रामेटिक एक्सप्रेशन की जगह रियलिस्टिक इमोशन देखने को मिलता था.

यंग एज में रति अग्निहोत्री सिर्फ खूबसूरत ही नहीं थीं, बल्कि बेहद टैलेंटेड भी थीं. उनकी एक्टिंग में एक नैचुरल फ्लो था, जिसमें ओवरड्रामेटिक एक्सप्रेशन की जगह रियलिस्टिक इमोशन देखने को मिलता था.

रति अग्निहोत्री अपनी जवानी में ब्यूटी, ग्रेस, एलिगेंस और टैलेंट का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन थीं. वह उस दौर की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से थीं जिनका लुक आज भी रेट्रो ग्लैमर की मिसाल माना जाता है.खास बात यह है कि कल उनके बर्थडे के मौके पर फैंस फिर से उनके यादगार अंदाज और फिल्मों को याद कर रहे हैं.

रति अग्निहोत्री अपनी जवानी में ब्यूटी, ग्रेस, एलिगेंस और टैलेंट का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन थीं. वह उस दौर की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से थीं जिनका लुक आज भी रेट्रो ग्लैमर की मिसाल माना जाता है.खास बात यह है कि कल उनके बर्थडे के मौके पर फैंस फिर से उनके यादगार अंदाज और फिल्मों को याद कर रहे हैं.

Published at : 09 Dec 2025 02:27 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

Read More at www.abplive.com