Trading plan :अगर निफ्टी 25950 के ऊपर बंद हुआ तो भरोसा लौटेगा वापस, रिटेल निवेशक इंडिगो से अभी रहें दूर – trading plan if the nifty closes above 25950 confidence will return retail investors should stay away from indigo for now

Trading Strategy : मार्केट में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई है। निफ्टी में नीचे से करीब 175 अंकों का सुधार हुआ है। मिडकैप-स्मॉल इंडेक्स में भी नीचे से 2 फीसदी से ज्यादा का सुधार आया है। बैंक निफ्टी ने भी 20 DEMA बचाया है। रियल्टी, PSU बैंक, डिफेंस शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूबरेबल्स में भी अच्छी रिकवरी आई है। हलांकि IT, ऑटो और कैपिटल मार्केट शेयर दबाव बना रहे हैं। BSE का शेयर वायदा के टॉप लूजर में शामिल है।

बाजार में शानदार रिकवरी

ऐसे में बाजार की आगे की रणनीति पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई है। मिडकैप इंडेक्स नीचे से 2 फीसदी सुधरा है। निफ्टी भी नीचे से 0.6 फीसदी उछला है। निफ्टी बैंक ने 20 DEMA को सफलतापूर्वक बचाया है। एडवांस/डिक्लाइन में बड़ा सुधार दिखा है। बड़ा सवाल ये है कि इस रिकवरी पर कितना भरोसा करें?

अब आज का निचला स्तर लक्ष्मण रेखा होगी। अभी भी क्लोजिंग में रिकवरी का टिकना बहुत जरूरी है। अगर निफ्टी 25,950 के ऊपर बंद हुआ तो भरोसा वापस लौटेगा। मिडकैप और स्मॉलकैप की रिकवरी शानदार है। ऐसा लग रहा है कि मिडकैप में एकतरफा बिकवाली अब खत्म हो गई

निफ्टी -बैंक निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी के लिए 25,750-25,800 पर सपोर्ट और 25950-26000 पर रेजिस्टेंस है। वहीं, निफ्टी बैंक के लिए 58,700-58,800 पर सपोर्ट और 59,500-59,600 पर रेजिस्टेंस है।

इंडिगो: अब क्या करें?

अनुज सिंघल ने कहा कि किसी कंपनी की स्ट्रक्चरल स्टोरी कैसे बदल सकती है,इंडिगो इसका एक केस स्टडी है। इसीलिए ही हमने पिछले हफ्ते अपना नजरिया निगेटिव कर लिया था। 1800 रुपए से 5800 रुपए तक की रैली के बाद हम इंडिगो पर निगेटिव हुए हैं और 5800 रुपए से 4900 रुपए तक की पूरी गिरावट में निगेटिव ही बने रहे हैं। अब ये शेयर अपने हाई से 21 फीसदी गिर चुका है। इंडिगो की सबसे बड़ी दिक्कत आने वाले समय में वैल्युएशन डी-रेटिंग होगी और अगर EPS पर भी असर पड़ा तो और करेक्शन भी आ सकता है। लेकिन एक बात याद रखिए, अब भी ये एक प्रॉफिट कमाने वाली मशीन है। कहीं न कहीं बड़े निवेशक करेक्शन पर खरीदने जरूर आएंगे। लेकिन रिटेल को अभी इस स्टॉक से दूर ही रहना चाहिए।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com