जापान में भूकंप के तेज झटके के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, आओमोरी प्रांत में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. मौसम विभाग ने आओमोरी, इवाते और होक्काइडो प्रांतों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है.
दरअसल, सोमवार (8 दिसंबर, 2025) की रात करीब 11:15 बजे जापान के आओमोरी प्रांत के पूर्वी तट के पास 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद आओमोरी, इवाते और होक्काइडो प्रांतों के तटीय इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है. बताया गया कि कई इलाकों में समुद्री लहरों की ऊंचाई 3 मीटर तक होने की आंशका है. इन इलाकों में रहने वाले लोगों को तुरंत ऊंचे स्थानों की ओर जाने की सलाह दी गई है.
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने दी जानकारी
वहीं, जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के मुताबिक, आओमोरी प्रांत के हाचिनोहे शहर में भूकंप की तीव्रता जापानी पैमाने पर अपर-6 दर्ज की गई. JMA के मुताबिक, भूकंप धरती की लगभग 50 किलोमीटर की गहराई में आया था और इसकी तीव्रता 7.6 आंकी गई है.
Read More at www.abplive.com