
कन्या राशि वालों के लिए साल 2026 स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक रहेगा. इस साल आपको अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव, खान-पान में सुधार, और मानसिक शांति बनाए रखना बेहद जरूरी होगा. छोटी सी लापरवाही भी आपको बीमार कर सकती है. इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है.

महीने की शुरुआत में शुक्र चौथे भाव में रहने के साथ, बुध के अस्त या वक्री होने के कारण थकान, सुस्ती, और पेट और आंत से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, खास तौर पर अगर आपको सांस या फेफड़ों की समस्या है.

वहीं महीने के अंत में सूर्य, मंगल और शुक्र के साथ पंचम भाव में गोचर होने से छाती में दर्द, जलन और त्वचा से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए आपको ज्यादा सोचने, चिंता करने और आलोचना करने से बचना चाहिए.

शनि की सातवीं दृष्टि शरीर में थकावट और जोड़ों के दर्द को बढ़ा सकती है, इसलिए शरीर को धीमा महसूस हो सकता है. इसलिए अगर आप पहले से ही किसी बीमारी से ग्रसित हैं, तो नियमित जांच कराना बेहद जरूरी होगा.

2 जून से 31 अक्टूबर के बीच गुरु (बृहस्पति) का शुभ प्रभाव स्वास्थ्य में सुधार लाएगा और राहत देगा, जिससे आप खुद को बेहतर महसूस करेंगे. ऐसे में आप पूरे साल सेहत को लेकर अलर्ट रहें और नियमित चेकअप कराते रहें.

साल का अंतिम चरण कन्या राशि वालों के लिए मिश्रित लेकिन संभलकर चलने वाला रहेगा. ग्रहों की तिरछी नजर होने की वजह से आप मानसिक तनाव, नींद, और इम्युनिटी से जुड़ी समस्याओं से जूझ सकते हैं, इसलिए सही लाइफस्टाइल और संतुलित आहार को अपनी दिनचर्या में शामिल करके खुद को फिट रख सकते हैं.
Published at : 08 Dec 2025 04:24 PM (IST)
राशिफल फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com