Clear Secured Services Listing: फैसिलिटी मैनेजमेंट कंपनी ने किया निराश, शेयर 10% घाटे में लिस्ट – clear secured services ipo lists with 10 percent discount on nse sme on december 8 is it a worth to buy share

Clear Secured Services Listing: 8 दिसंबर को NSE SME पर क्लियर सिक्योर्ड सर्विसेज IPO की लिस्टिंग निराशाजनक रही। शेयर लगभग 10 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 119 रुपये पर लिस्ट हुए। IPO प्राइस ₹132 प्रतिशत शेयर था। कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग 5 प्रतिशत गिरावट के साथ 113.10 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का ₹85.60 करोड़ का पब्लिक इश्यू 1 दिसंबर को खुला था और 3 दिसंबर को बंद हुआ। इसे 8.83 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। IPO में 65 लाख नए शेयर जारी हुए।

क्लियर सिक्योर्ड सर्विसेज एक फैसिलिटी मैनेजमेंट कंपनी है। यह इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी, मेंटेनेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टाफिंग, टेलिकॉम और IT सर्विसेज की पेशकश करती है। कंपनी के प्रमोटर विमल धर लालता प्रसाद दुबे, राकेश धर दुबे, कुसुम विमल दुबे और संजय दुबे हैं।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से ₹24.39 करोड़ जुटाए। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल हुए पैसों का इस्तेमाल सब्सिडियरी Comfort Techno Services Private Limited में निवेश के लिए, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए, कर्ज को चुकाने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Clear Secured Services की वित्तीय सेहत

वित्त वर्ष 2025 में क्लियर सिक्योर्ड सर्विसेज का रेवेन्यू 38% बढ़कर 482.74 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 350.63 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 18% घटकर 9.92 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 12 करोड़ रुपये था। अप्रैल-अगस्त 2025 के दौरान रेवेन्यू 231.68 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 13.90 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस बीच कंपनी पर 131.28 करोड़ रुपये की उधारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com