
विमानन कंपनी स्पाइसजेट के लिए 8 दिसंबर का दिन काफी अच्छा रहा। दिन में बीएसई पर शेयर पिछले बंद भाव से 14 प्रतिशत तक चढ़कर 35.50 रुपये के हाई तक गया। स्पाइसजेट के शेयर में बढ़त का यह लगातार दूसरा कारोबारी सेशन है। कंपनी को अपनी कॉम्पिटीटर इंडिगो की फ्लाइट्स में बड़े पैमाने पर चल रही दिक्कतों का फायदा मिल रहा है। पिछले लगातार 7 दिन से इंडिगो की काफी फ्लाइट या तो कैंसिल हुई हैं। कई फ्लाइट रीशेड्यूल भी की गई हैं। हजारों यात्रियों को हो रही भारी परेशानी से इंडिगो के लिए सेंटिमेंट बिगड़ा है।
इसका फायदा मिलने से स्पाइसजेट का मार्केट कैप 4200 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। 2 ट्रेडिंग सेशन में शेयर 16 प्रतिशत चढ़ चुका है। हालांकि साल 2025 में अभी तक यह 42 प्रतिशत और 6 महीनों में 22 प्रतिशत नीचे आ चुका है। कंपनी में 18 नवंबर 2025 तक प्रमोटर्स के पास 30.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
अप्रैल 2026 तक 8 ग्राउंडेड बोइंग को सर्विस में लाना चाहती है SpiceJet
नवंबर की शुरुआत में, स्पाइसजेट ने कहा था कि उसे उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक उसका ऑपरेशनल फ्लीट दोगुना हो जाएगा। स्पाइसजेट अप्रैल 2026 तक अपने 8 ग्राउंडेड बोइंग विमानों को वापस सर्विस में लाना चाहती है। दो पहले ही फ्लीट में शामिल हो चुके हैं, दिसंबर 2025 खत्म होने तक दो और विमानों को ग्राउंडिंग से हटाकर फ्लीट में शामिल किया जाएगा। बाकी 4 को 2026 की गर्मियों की शुरुआत तक वापस लाने की योजना है।
इंडिगो का शेयर 7 प्रतिशत तक लुढ़का
8 दिसंबर को इंडिगो का शेयर BSE पर लगभग 7 प्रतिशत तक नीचे आया। सोमवार को दिल्ली और बेंगलुरु हवाई अड्डों से इंडिगो की 250 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं। पिछले 6 दिनों में इंडिगो की 2000 से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट कैंसिल हुई हैं। रविवार को खबर आई थी कि इंडिगो कैंसिल हुईं या अत्यधिक देरी से चली उड़ानों के लिए 610 करोड़ रुपये के रिफंड की प्रक्रिया पूरी कर चुकी है। सोमवार को नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि एयरलाइन यात्रियों के उनसे अलग हुए सामान में से 4500 बैग लौटा चुकी है। अगले 36 घंटों में बाकी 4500 बैग भी यात्रियों को लौटाने का टारगेट लेकर चल रही है।
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने शनिवार को इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और जवाबदेही मैनेजर इस्द्रो पोर्क्वेरास को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। DGCA ने 24 घंटे का वक्त देते हुए जवाब मांगा था। इंडिगो ने नोटिस का जवाब देने के लिए सोमवार शाम 6 बजे तक का वक्त मांगा, जिसे DGCA ने रविवार को ग्रांट कर दिया। एल्बर्स ने रविवार को कर्मचारियों के लिए जारी इंटर्नल वीडियो मैसेज में कहा कि एयरलाइन धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर लौट रही है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com