Shriram Pistons Shares: श्रीराम पिस्टन्स के शेयर 9% उछले, कंपनी ने ₹1,670 करोड़ में तीन कंपनियां खरीदीं – shriram pistons share price jump 9 after after acquiring three companies for rs 1670 crore

Shriram Pistons Shares: श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड (SPRL) के शेयरों में आज 5 दिसंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर 9% तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी ने 1,670 करोड़ रुपये में तीन कंपनियों को खरीदने का ऐलान किया है।

श्रीराम पिस्टन्स ने ग्रुपो एंटोलिन इराउसा S.A.U. और ग्रुपो एंटोलिन इंजीनिएरिया S.A.U. के साथ एक शेयर परचेज समझौता किया। इसके तहत कंपनी एंटोलिन लाइटिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ग्रुपो एंटोलिन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और ग्रुपो एंटोलिन चाकन प्राइवेट लिमिटेड के सभी बकाया शेयर सीधे और इनडायरेक्ट तरीके से खरीदे जाएंगे।

श्रीराम पिस्टन्स इन तीनों कंपनियों की 100% हिस्सेदारी को 15.9 करोड़ डॉलर या लगभग 1,670 करोड़ रुपये की कुल एंटरप्राइज वैल्यू पर खरीदेगी। यह ट्रांजैक्शन 2 जनवरी 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

कौन-सी कंपनियां खरीदी जा रही हैं?

ये तीनों कंपनियां ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स सेक्टर में काम करती हैं और देश की कई बड़ी ऑटो कंपनियों को सप्लाई देती हैं। एंटोलिन लाइटिंग इंडिया ने FY25 में ₹123.7 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया। ग्रुपो एंटोलिन इंडिया का FY25 में रेवेन्यू 715.9 करोड़ रुपये रहा। वहीं ग्रुपो एंटोलिन चाकन ने FY25 में 339.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया।

SPRL के लिए यह अधिग्रहण क्यों है अहम?

कंपनी ने कहा कि यह अधिग्रहण उसके लॉन्ग-टर्म रणनीतिक लक्ष्य का हिस्सा है, जिससे वह ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत कर सके, अपनी प्रोडक्ट रेंज को विस्तृत कर सके, और ऐसे प्रोडक्ट सेगमेंट में प्रवेश कर सके जो पावरट्रेन टेक्नोलॉजी पर निर्भर नहीं हैं।

Antolin ग्रुप की कंपनियां ऑटोमोबाइल इंटीरियर सॉल्यूशन्स की अग्रणी सप्लायर हैं और हेडलाइनर, सनवाइजर, डोर पैनल, फ्लोर कंसोल, पिलर ट्रिम्स, डोम लैम्प और एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम जैसे कई प्रमुख उत्पाद बनाती और बेचती हैं।

टेक्नोलॉजी लाइसेंसिंग एग्रीमेंट भी होगा

डील के तहत SPRL ग्रुपो एंटोलिन के साथ एक टेक्नोलॉजी लाइसेंसिंग एग्रीमेंट भी करेगी, जिसके जरिए कंपनी को आधुनिक तकनीकों तक पहुंच और नए प्रोडक्ट के विकास में सपोर्ट मिलता रहा। SPRL ने कहा कि यह अधिग्रहण उसकी बाजार स्थिति को मजबूत करेगा और लंबे समय में शेयरधारकों के लिए मूल्य निर्माण करेगा।

शेयर में तेजी

दोपहर 1.45 बजे के करीब, श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स के शेयर एनएसई पर 8.33 फीसदी की तेजी के साथ 2,843.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 31 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com