Stock in Focus: 1 साल में गिरकर आधा हुआ स्टॉक, अब मिला ₹447 करोड़ का ऑर्डर; शेयरों पर रहेगी नजर – ashoka buildcon stock halves in one year but wins new rs 447 crore bmc order and why the stock will stay in focus

Stock in Focus: कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड को ₹447.21 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सियॉन-पनवेल हाईवे पर चल रहे फ्लाईओवर प्रोजेक्ट के लिए बृहन्मुंबई नगरपालिका (BMC) ने दिया है।

किस काम के लिए मिला नया ऑर्डर?

नए ऑर्डर में महाराष्ट्र नगर के M/E वॉर्ड में टी-जंक्शन पर फ्लाईओवर के आर्म-1 और आर्म-2 का निर्माण शामिल है। यह कॉन्ट्रैक्ट BMC ने प्रतिशत-आधारित दर पर दिया है। यह वही प्रोजेक्ट है जिसे कंपनी पहले से बना रही है और अब उसका दायरा बढ़ा दिया गया है।

प्रोजेक्ट की कुल लागत हुई ₹1573 करोड़

इस अतिरिक्त काम के बाद पूरे प्रोजेक्ट की लागत बढ़कर ₹1,573.79 करोड़ हो गई है। कंपनी ने साफ किया है कि प्रमोटर या प्रमोटर समूह का इस कॉन्ट्रैक्ट से कोई संबंध नहीं है और यह संबंधित-पार्टी लेनदेन की श्रेणी में नहीं आता।

डेडलाइन बढ़ाकर 13 जनवरी 2028 की गई

अशोका बिल्डकॉन ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि यह नया वर्क ऑर्डर उसी प्रोजेक्ट का विस्तार है, जिसे कंपनी ने 15 अक्टूबर 2024 को डिस्क्लोज किया था। नए काम को जोड़ते हुए अब पूरे प्रोजेक्ट की समयसीमा बढ़ाकर 13 जनवरी 2028 कर दी गई है।

अशोका बिल्डकॉन के शेयरों का हाल

अशोका बिल्डकॉन के शेयर शुक्रवार को BSE पर 1.92% गिरकर ₹160.75 पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 19.95% गिरा है। बीते 6 महीने में यह 27.96% नीचे आया है। इस साल यानी 2025 में स्टॉक 47.51% टूट चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 4.51 हजार करोड़ रुपये है।

अशोका बिल्डकॉन का बिजनेस

अशोका बिल्डकॉन एक बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। यह मुख्य रूप से हाईवे, फ्लाईओवर, पुल, रेलवे प्रोजेक्ट और पावर ट्रांसमिशन जैसे काम करती है। कंपनी सरकार और विभिन्न एजेंसियों से सड़क और शहरों से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट लेती है।

अशोका बिल्डकॉन EPC, हाइब्रिड एन्युइटी और बीओटी जैसे मॉडल पर काम करती है। सड़क निर्माण इसका सबसे बड़ा कारोबार है, लेकिन पानी की सप्लाई और शहरी विकास के प्रोजेक्ट में भी कंपनी धीरे-धीरे अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com