‘धुरंधर’ के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत में सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दिलचस्प बात ये है कि इसने ट्रेड जगत के अनुमानों से कहीं ज्यादा कमाई के साथ ओपनिंग की. दरअसल ट्रेड एक्सपर्ट का अनुमान था कि ये 20 करोड़ रुपये रहने तक के कलेक्शन के साथ शुरुआत कर सकती है.
27 करोड़ की ओपनिंग के साथ ‘धुरंधर’ अब सैयारा के 22 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात देकर साल 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है. हालांकि ये छावा के 31 करोड़ और वॉर 2 के 29 करोड़ की शुरुआती कमाई को मात नहीं दे पाई.
वहीं ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह की 16 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी मात देकर एक्टर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.
‘धुरंधर’ ने पद्मावत के 24 करोड़ की शुरुआती कमाई को पीछे छोड़ते हुए एक्टर की बिगेस्ट ओपनर का खिताब अपने नाम किया है.
इसके अलावा ‘धुरंधर’ ने रणवीर सिंह की सिंबा के 20.72 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी मात दे दी है.
27 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन के साथ धुरंधर ने रणवीर सिंह की गली बॉय के 19.40 करोड़ के शुरुआती कमाई के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है.
धुरंधर ने रणवीर सिंह की गुंडे के 16.12 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी मात दे दी है.
रणवीर सिंह की गोलियों की रासलीला रालीला का ओपनिंग डे कलेक्शन 16 करोड़ था. धुरंधर ने इस फिल्म को भी मात दे दी है.
धुरंधर ने 27 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन के साथ रणवीर सिंह की बाजीराव मस्तानी के 12.80 करोड़ के पहले दिन की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
धुरंधर ने रणवीर की 83 के 12.64 करोड़ को भी पीछे छोड़ दिया है. इनके अलावा धुरंधर ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के 11.10 करोड़ रुपये और दिल धड़कने दो के 10.53 करोड़ को भी मात दे दी है.
वहीं धुरंधर ने रणवीर सिंह की सर्कस 6.25 करोड़, जयेशभाई जोरदार 3.25, बेफिक्रे 10.36 करोड़, किल दिल 6.53 करोड़, लुटेरा 5.15 करोड़, लेडीज वर्सेस रिकी बहल 4.74 करोड़ और बैंड बाजा बारात के 95 लाख के ओपनिंग डे को भी मात दे दी है.
Published at : 06 Dec 2025 11:20 AM (IST)
बॉलीवुड फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com