
Market Outlook: बाजार के आउटलुक पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट आनंद टंडन ने कहा कि वैल्यूएशन के लिहाज से बाजार में थोड़ा करेक्शन देखने को मिला है। जिसके कारण बाजार में कोई ज्यादा गिरावट नहीं आई। हालांकि चिंताएं अभी भी बनी हुई है। 1 साल पहले भारतीय बाजार दुनियाभर के बाजारों की तुलना में महंगे थे लेकिन अब थोड़े वैल्यूएशन कम हुए। लेकिन बाजार में अभी भी अर्निंग मोमेंटम नजर नहीं आ रहे है। आनंद टंडन के मुताबिक जह तक बाजार में अर्निंग ग्रोथ नहीं आती तब तक बाजार फ्लैट रह सकता है और आने वाले कुछ महीनों में बाजार में कंसोलिडेशन दिख सकता है।
उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि बाजार में बॉटम की तलाश करना अभी भी जल्दबाजी होगी।
फाइनेंशियल सेक्टर अच्छे
एनबीएफसी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि रेपो रेट में कटौती का फायदा सेक्टर को होगा और यह ऐलान के बाद नजर भी आया है। मेरा मानना है कि फाइनेंशियल सेक्टर के वैल्यूएशन काफी अच्छे है। सेक्टर की अर्निंग बुक अभी भी साफ -सुथरी है। इस सेक्टर पर ओवरवेट नजरिया है।
डॉमेस्टिक कंज्मशन पर नेगिटिव, इंजीनियरिंग सेक्टर, पावर सेक्टर में बनेगा पैसा
हालांकि बाकी सेक्टर में फिलहाल मुझे कोई खास गतिविधियां नजर नहीं आ रही है । ऑटो सेक्टर ने पिछले 1-2 महीनों में अच्छा परफॉर्म किया,लेकिन मुझे जब तक यह नहीं दिखाई देता कि आईटी जैसा क्षेत्र फिर से ज्यादा लोगों की हायरिंग करना शुरु ना करें तब तक डॉमेस्टिक कंज्मशन पर मेरा नजरिया निगेटिव रहेगा।मेरा मानना है कि इंजीनियरिंग सेक्टर, पावर सेक्टर में निवेश करना सेफ्टी भी है और यहां अच्छे रिटर्न भी बनेंगे।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com