Putin India visit : ‘सबका साथ, सबका विकास’, भारत-रूस संबंधों की सच्चाई बता पुतिन मास्को के लिए हुए रवाना

Putin India visit: ‘भारत में कहते हैं, सबका साथ सबका विकास’, रूस और भारत के संबंधों की भी यही सच्चाई है. राष्ट्रपति पुतिन के इन्ही शब्दों के साथ राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज के बाद उनके दो दिवसीय भारत दौरे का समापन हुआ. इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में डिनर का आयोजन किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति पुतिन के समर्थन की सराहना की. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन से मेहमान राष्ट्राध्यक्ष को विदाई दी और पुतिन राष्ट्रपति भवन से पालम एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान पुतिन ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता समेत कई उच्च स्तरीय बैठकों में भाग लिया. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर रूसी नेता को विदा करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: हेल्थकेयर, फूड सिक्योरिटी और माइग्रेशन… PM मोदी और पुतिन में द्विपक्षीय वार्ता, दोनों देशों में हुए 7 समझौते

—विज्ञापन—

विदेश सचिव ने बताया, मोदी-पुतिन के बीच क्या हुईं बातचीत

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की इस भारत यात्रा का मुख्य फोकस दोनों देशों के बीच आर्थिक आदान प्रदान और व्यापार को बढ़ाना रहा. अब भारतीय वर्कर्स रूस के आईटी और निर्माण क्षेत्रों में काम कर सकेंगे. दोनों देशों में मोबिलिटी पैक्ट पर सहमति बनी है. पुतिन ने पीएम मोदी को यूक्रेन संघर्ष के मौजूदा स्वरूप और अमेरिका के शांति प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी. “प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी सेना में शामिल भारतीयों के मुद्दे को पुतिन के साथ बातचीत में उठाया. विदेश सचिव ने कहा कि भारतीयों की रिहाई के लिए प्रयास लगातार जारी हैं.

—विज्ञापन—

ब्रह्मोस पान से किया ब्लादिमीर पुतिन का स्वागत

जब दो शक्ति संपन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष मिलते हैं तो बातें आमतौर पर डिफेंस डील और सामरिक साझेदारी तक ही सीमित रहती हैं. लेकिन इस बार कूटनीति में एक अनोखा देसी तड़का जुड़ गया है. यह है बनारसी पान का लाजवाब मीठा स्वाद. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को लेकर दिल्ली में स्वागत पान से किया गया. इस बार मेहमाननवाजी का रंग कुछ अलग होने वाला है. क्योंकि इसमें शामिल हो रहा है बनारसी मगही पान का जादू.वो भी एक खास नाम के साथ जो है ब्रह्मोस पान. दिल्ली की मशहूर पांडे पान भंडार के मालिक देवी प्रसाद पांडे ने राष्ट्रपति पुतिन के लिए यह स्पेशल पान खुद तैयार किया है. 80 साल पुरानी इस पांडे पान की दुकान से हमारे कई राष्ट्राध्यक्षोंं ने यहां पान का जायका लिया है. हमारे प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति भवन में यहां से अक्सर मीठा पान जाता है.

यह भी पढ़ें: जब एक चूहा सिखा गया जिंदगी का सबक, जानिए- पुतिन कैसे बने एक जासूस से राष्ट्रपति

Read More at hindi.news24online.com