Share Market Rise: शेयर बाजार इन 5 कारणों से झूमा, सेंसेक्स 447 अंक उछला, निफ्टी 26200 के करीब – share market rise today on 5 big reason rbi repo rate cut bse sensex jumps 500 points

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार 5 दिसंबर को शानदार रिकवरी देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 531 अंकों तक उछल गया। वहीं निफ्टी लगभग 169 अंक उछलकर 26200 के पार चला गया। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 447.05 अंकों या 0.52% की बढ़त के साथ 85712.37 पर सेटल हुआ। निफ्टी 152.70 अंक या 0.59% की बढ़त के साथ 26,186.45 पर बंद हुआ। RBI के ब्याज दर घटाने के फैसले से निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत मिली और मार्केट शुरुआती गिरावट से उबरकर हरे निशान में लौट गया।

इससे पहले विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों के चलते बाजार लाल निशान में खुला था। सबसे अधिक तेजी आईटी, रियल्टी, बैकिंग और मेटल शेयरों में देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 5 बड़े कारण रहे-

1. RBI ने घटाया रेपो रेट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने आज रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया। इसके साथ ही रेपो रेट अब घटकर 5.25 फीसदी हो गया। रेपो रेट घटने से आमतौर कर्ज लेना सस्ता होता है। होम लोन, कार लोन समेत दूसरे तरह रिटेल लोन की EMI सस्ती होने की संभावना बनती है। इससे कंपनियों और ग्राहकों पर घटता है और अर्थव्यवस्था में गतिविधि बढ़ती है। यही कारण है कि RBI के इस फैसले के बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली।

टाटा एसेट मैनेजमेंट के CIO राहुल सिंह ने रॉयटर्स से बातचीत में कहा कि कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ में मजबूती और रेपो रेट कट दोनों मिलकर शेयर मार्केट के सेंटीमेंट को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक है। अगर उसने भी ब्याज दरें घटाई तो निफ्टी के वैल्यूएशन को और सपोर्ट मिलेगा।

2. ब्याज दरों से जुड़े शेयरों में खरीदारी

रेपो रेट में कटौती के बाद फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.8% ऊपर रहा। बैंक निफ्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स भी क्रमशः 0.5% और 0.8% चढ़े। ब्याज दरों में कटौती को बैंकों, NBFC, ऑटो कंपनियों और रियल एस्टेट सेक्टर के लिए पॉजिटिव मानी जाती हैं। इसी वजह से ऑटो इंडेक्स में 0.5% और रियल्टी इंडेक्स में 1% की बढ़त आई।

3. क्रूड ऑयल में नरमी

ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.17% गिरकर 63.15 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से महंगाई पर दबाव कम होता है और कई सेक्टर्स की लागत घटती है। इससे भी बाजार को अतिरिक्त सहारा मिला।

4. ग्लोबल बाजारों से मजबूती के संकेत

एशियाई शेयर बाजारों का रुख पॉजिटिव रहा। साउथ कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। इससे भी सेंटीमेंट को मजबूती मिली। हालांकि अमेरिकी शेयर मार्केट गुरुवार रात लगभग फ्लैट बंद हुए, जिससे शुरुआती कारोबार में कुछ दबाव रहा।

5. इंडिया VIX में गिरावट

शेयर बाजार के निवेशकों में मौजूद घबराहट का संकेत देने वाला इंडिया VIX इंडेक्स, शुक्रवार को 2.29% गिरकर 10.57 पर आ गया। VIX कम होने का मतलब है कि निवेशकों में जोखिम लेने की इच्छा बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें- Block Deal: आईटीसी होटल्स के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील; ₹3,856 करोड़ में बिकी 9% हिस्सेदारी, शेयर लुढ़के

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com