दीपिका पादुकोण ने किया पति रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का शानदार रिव्यू, कहा- हर मिनट देखने लायक है, तुम पर गर्व है

Dhurandhar: रणवीर सिंह की स्पाई एक्शन-थ्रिलर ‘धुरंधर’ आज, 5 दिसंबर को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस बीच एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर की नई फिल्म देखने के बाद एक इमोशनल रिव्यू शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. फिल्म पहले से ही दर्शकों के शानदार रिस्पांस और दमदार ओपनिंग कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है और अब दीपिका का प्यार भरा सपोर्ट इस मूवी के हाइप को और भी बढ़ा रहा है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

दीपिका पादुकोण ने किया ‘धुरंधर’ का दिल छू लेने वाला रिव्यू

Image 76
Dhurandhar: दीपिका पादुकोण ने किया पति रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का शानदार रिव्यू, कहा- हर मिनट देखने लायक है, तुम पर गर्व है 4

फिल्म देखने के बाद दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास नोट लिखा, “धुरंधर देख ली है और यह 3.36 घंटे का हर मिनट देखने लायक है. खुद पर एहसान करो और अभी थिएटर में जाओ!”

इसके बाद उन्होंने रणवीर की तारीफ में लिखा, “तुम पर बहुत गर्व है, रणवीर सिंह.” एक किस इमोजी के साथ उन्होंने पूरी कास्ट और क्रू को भी बधाई दी.

फिल्म की दमदार कहानी

धुरंधर की कहानी इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ अजय सान्याल (आर. माधवन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पाकिस्तान में फैले एक बड़े टेरर नेटवर्क को खत्म करने के मिशन पर निकलते हैं.

रणवीर सिंह इसमें एक 20 वर्षीय पंजाबी लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जिसे जेल से भर्ती कर कराची के अंडरवर्ल्ड में अंडरकवर भेजा जाता है. थाईलैंड, मुंबई, पंजाब और लद्दाख में 2024 से 2025 के बीच शूट हुई यह फिल्म 214 मिनट की है, जो इसे भारत की सबसे लंबी थिएट्रिकल रिलीज में से एक बनाती है.

धुरंधर बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Image 77
Sacnilk report

धुरंधर ने ओपनिंग डे पर डबल डिजिट कमाई कर ली है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म रात 8 बजे तक 21.77 करोड़ कमा चुकी है. नाईट शोज के बाद इनमें और बढ़त हो सकती है.

यह भी पढ़ें- Dhurandhar Box Office Records: बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ निकली रणवीर सिंह की फिल्म, 35 ओपनिंग डे कलेक्शन को किया फेल, अपनी भी टॉप ओपनर्स को नहीं बक्शा

Read More at www.prabhatkhabar.com