राष्ट्रपति भवन में पुतिन के सम्मान में डिनर में राहुल-खरगे को नहीं बुलाया, शशि थरूर को न्योता

रूस के राष्ट्रपति पुतिन दो दिन के भारत दौरे पर आए हुए हैं. आज उनका दिल्ली में दूसरा दिन था. शुक्रवार शाम को राष्ट्रपति भवन में उनके सम्मान में डिनर आयोजित किया गया है. लेकिन इस रात्रिभोज को लेकर सियासी पारा गर्म हो गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को न्योता नहीं दिया गया. वहीं, विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष के तौर पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला है. थरूर ने इस न्योते को संसदीय परंपरा बताते हुए इसमें शामिल होने की बात कही.

इस पर कांग्रेस महासचिव और कम्युनिकेशन इंचार्ज जयराम रमेश ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों के नेताओं प्रतिपक्ष को पुतिन के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज के लिए आमंत्रित नहीं किया गया.

—विज्ञापन—

किस-किस को न्योता?

राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर में राजनीति, बिजनेस और दूसरे सेक्टर की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डिनरमें रूस और भारत दोनों देशों की डिश होंगी.

राहुल गांधी ने एक दिन पहले ही दिया था बयान

कांग्रेस नेता राहुल गाधी ने गुरुवार को ही सरकार पर आरोप लगाया था कि विदेश से आने वाले नेताओं को मुझसे नहीं मिलने दिया जाता. उन्होंने कहा था कि परंपरा यह है कि विदेश से कोई भी नेता आता है तो वह नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात करता है. उन्होंने इसके लिए अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह की सरकार का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कि उनके कार्यकाल में ऐसा ही होता था. राहुल गांधी ने कहा कि अब कोई विदेश से नेता आता है तो उसे मुझसे मिलने के लिए मना कर दिया जाता है.

—विज्ञापन—

डिनर के बाद रूस निकल जाएंगे पुतिन

इस डिनर के बाद पुतिन रूस के लिए रवाना हो जाएंगे. पुतिन 23वीं भारत रूस समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आए थे. इस दौरान पीएम मोदी और पुतिन ने द्विपक्षीय बातचीत भी की. दोनों देशों ने बातचीत के दौरान की मुद्दों पर चर्चा की. पुतिन और मोदी ने इसके बाद साझा बयान जारी किया. साझा बयान में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी पुतिन के साथ दोनों देशों के संबंधों को और ज्यादा मजबूत करने के लिए सहमति बनी है.

Read More at hindi.news24online.com