Dhurandhar: आदित्य धर की मच अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन जैसे कई दिग्गज कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं.
अब फिल्म के इस खास दिन पर यामी गौतम ने अपने पति और फिल्म के निर्देशक आदित्य धर के लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया. उन्होंने इसमें क्या कुछ लिखा, आइए बताते हैं.
यहां देखें यामी गौतम का पोस्ट-
यामी ने अपनी पोस्ट के साथ दो तस्वीरें भी शेयर कीं. वहीं, पोस्ट की शुरुआत में एक्ट्रेस ने लिखा, “और आज है धुरंधर डे!!!! उन मेहनती और बेहतरीन लोगों के लिए, जिन्हें मैं अपना परिवार कहने पर गर्व करती हूं! आदित्य, तुमने इस फिल्म को अपना दिल, भक्ति, समर्पण, इरादा और जुनून दिया है. पसीना, खून और वो आंसू भी, जिन्हें तुम कभी दिखाते नहीं. आज भावनाओं का सैलाब है… कई दिल एक साथ धड़क रहे हैं. आप सभी अपनी-अपनी जगह धुरंधर हैं.”
आगे उन्होंने कहा, “धुरंधर 2025 का विदाई तोहफा नहीं है, बल्कि 2026 का स्वागत करने के लिए दुनिया भर के दर्शकों के लिए एक उपहार है. अब यह आपकी फिल्म है, दर्शक.”
फिल्म ‘धुरंधर’ की कहानी
आदित्य धर की निर्देशित ‘धुरंधर’ 2000 के दशक की शुरुआत में पाकिस्तान में सेट एक स्पाई थ्रिलर है. इसमें रणवीर सिंह एक भारतीय एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं जो कराची के लियारी गैंग्स में घुसपैठ करता है. फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और अक्षय खन्ना व संजय दत्त ऐसे किरदार निभा रहे हैं जो वास्तविक लोगों से प्रेरित बताए जाते हैं.
हालांकि, भारतीय जासूस मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दावा किया था कि यह फिल्म उनके बेटे की जिंदगी पर आधारित है, लेकिन मेकर्स ने इससे इनकार किया. CBFC की जांच में भी फिल्म और मेजर शर्मा की कहानी के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया.
यह भी पढ़ें- Dhurandhar First Review: रणवीर सिंह की स्पाई एक्शन-ड्रामा का पहला रिव्यू आउट, फिल्म क्रिटिक बोले- “आखिरी आधा घंटा आपको शॉक देगा”
Read More at www.prabhatkhabar.com
