RBI MPC Meet 2025 Live: रिजर्व बैंक आज करेगा मौद्रिक नीति की घोषणा, रेपो दर में कटौती पर सभी की निगाहें – rbi mpc meeting 2025 live updates rbi monetary policy committee announce rbi governor sanjay malhotra repo rates home loan interest rate

RBI MPC Meet 2025 Live: फरवरी 2025 से अब तक 1 प्रतिशत घटी रेपो रेट

खुदरा महंगाई में गिरावट के बीच आरबीआई ने फरवरी 2025 से अब तक रेपो रेट में 3 किश्तों में कुल एक प्रतिशत की कटौती की है। हालांकि पिछली दो बार से रेपो रेट को 5.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया है। कई विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रोथ रेट मजबूत बनी हुई है लेकिन खुदरा महंगाई में अच्छी गिरावट ने प्रमुख शॉर्ट टर्म लोन रेट में कटौती की अतिरिक्त गुंजाइश पैदा कर दी है।

Read More at hindi.moneycontrol.com