रुपया 90 के पार! किन शेयरों का फायदा, किसे होगा घाटा? – value of 1 us dollar has gone above rs 90 watch video to know what impact did it have on stock markets which 5 sectors were most effected

मार्केट्स

भारतीय रुपया लगातार कमजोर हो रहा है। बुधवार 3 दिसंबर को इतिहास में पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की वैल्यू 90 के पार चली गई। आज गुरुवार को यह 90 रुपये 41 पैसे के नए रिकॉर्ड निचले स्तर तक चला गया। डॉलर के मुकाबले रुपये में इस गिरावट का असर शेयर मार्केट में भी कई सेक्टर्स पर देखा जा रहा है। इनमें आईटी और फार्मा से लेकर ऑटो, ऑयल & गैस और केमिकल सेक्टर तक शामिल हैं।

रुपये में कमजोरी से जहां कई कंपनियों की कमाई, लागत और मार्जिन पर सीधा असर पड़ा है। वहीं कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जिन्हें रुपये में इस गिरावट से फायदा भी हो रहा है। आइए जानते हैं कि वो 5 सेक्टर्स कौन से हैं, जिन्हें भारतीय रुपये में गिरावट से सबसे अधिक फायदा और सबसे अधिक नुकसान हो सकता है।

Read More at hindi.moneycontrol.com