TRP Report Week 47: इस साल की 47वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है और इस बार भी टीवी सीरियल्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. हर हफ्ते की तरह इस बार भी दर्शक जानने के लिए बेताब थे कि आखिर किस शो ने नंबर वन की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाया और कौन पीछे रह गया. हालांकि हर हफ्ते की तरह इस बार भी ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के बीच जंग जारी है. दोनों ही सीरियल कई महीनों से लगातार टॉप लिस्ट में बने हुए हैं और दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं.
अनुपमा
इस बार भी रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ ने कमाल कर दिया है. यह शो अपनी इमोशनल कहानी, दमदार एक्टिंग और रोज बदलते ट्विस्ट के कारण हमेशा चर्चा में रहता है. ‘अनुपमा’ ने 2.2 टीआरपी रेटिंग के साथ नंबर वन पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
दर्शकों का पसंदीदा शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. यह शो दूसरे स्थान पर है और इसे 1.9 टीआरपी मिली है. पिछले कुछ समय से यह सीरियल लगातार ‘अनुपमा’ के पीछे दौड़ रहा है, लेकिन नंबर वन जगह पर कब्जा करने में अभी भी पीछे है.
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3
तीसरे नंबर पर इस बार जगह बनाई है ‘लाफ्टर शेफ्स – अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ के सीजन 3 ने. यह शो अपने कॉमेडी कॉन्सेप्ट और मजेदार कंटेस्टेंट्स की वजह से दर्शकों को खूब हंसा रहा है. इसे भी 1.9 की टीआरपी मिली है.
उड़ने की आशा
चौथे नंबर पर इस बार ‘उड़ने की आशा’ ने जगह बनाई है. पिछले हफ्तों की तुलना में इस बार इसकी टीआरपी थोड़ी कम हुई है. पहले इसे 2.0 रेटिंग मिल रही थी, जबकि अब यह 1.8 टीआरपी के साथ चौथी पोज़िशन पर है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
इस बार ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को पांचवा स्थान मिला है . इस लंबे समय से चल रहे शो ने 47वें हफ्ते में 1.8 टीआरपी हासिल की है. हालांकि यह अन्य शोज के मुकाबले थोड़ा पीछे रहा, लेकिन फिर भी टॉप 5 की लिस्ट में अपनी जगह बनाए रखी.
ये भी पढ़ें: Friday OTT Release: बोरियत को करें अलविदा, इस शुक्रवार ओटीटी पर रिलीज होंगी 7 दमदार फिल्में और सीरीज, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें: Border 2 Movie: खत्म हुई ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग, अहान शेट्टी ने शेयर की कई तस्वीरें, लिखा- मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: प्रेम के साथ ससुराल छोड़ मुंबई भागेगी राही, अनुपमा के पीठ पीछे रजनी खेलेगी बड़ा दांव
Read More at www.prabhatkhabar.com
