Reliance Jio IPO news : रिलायंस जियो के रिकॉर्ड तोड़ IPO पर काम शुरू, सेबी में जल्द दाखिल किए जा सकते हैं पेपर – सूत्र – reliance jio ipo news work begins on jios record breaking ipo sources

Jio IPO : सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की लिस्टिंग के लिए इनीशियल ड्रॉफ्ट प्रॉस्पेक्टस पर काम शुरू कर दिया हैJIO का आईपीओ भारत का अब तक की सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता हैसूत्रों ने नामबताने की शर्त पर बताया कि कंपनी बैंकों से अनौपचारिक तरीके से बात कर रही है ताकि एक प्रॉस्पेक्टस तैयार किया जा सके, जिसे वे जल्द से जल्द रेगुलेटर के पास फाइल करने पर काम कर रहे हैं

सूत्रों के मुताबिक भारत में IPO पर नए नियम लागू होने के बाद आईपीओ के ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस की फाइलिंग और बैंकर्स की औपचारिक नियुक्ति होगीसिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने 5 ट्रिलियन रुपये ( 55 अरब डॉलर) से ज़्यादा पोस्ट-इश्यू मार्केट कैपिटलाइज़ेशन वाली कंपनियों के लिए IPO में मिनिमम डाइल्यूशन को घटाकर 2.5% करने की मंज़ूरी दे दी है, लेकिन यह बदलाव अभी तक लागू नहीं हुआ है

 जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड का वैल्यूएशन 170 अरब डॉलर के आसपास 

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक निवेश बैंकर जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड का वैल्यूएशन 170 अरब डॉलर के आसपास कर रहे हैं, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वायरलेस कैरियर के लिए रिकॉर्ड तोड़ IPO ऑफर हो सकता हैइतना बड़ा वैल्यूएशन, रिलायंस जियो को मार्केट कैप के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी दो या तीन कंपनियों में शामिल कर देगा और वह अपनी प्रतिस्पर्धी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड से आगे निकल जाएगीबता दें कि भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू लगभग 12.7 लाख करोड़ रुपये (143 अरब डॉलर) है

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक हैइसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

Read More at hindi.moneycontrol.com