म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले थे. लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले उनकी शादी टल गई. ऐसे में अफवाहें सामने आईं कि पलाश स्मृति को चीट कर रहे थे और इसी वजह से शादी टालनी पड़ी. हालांकि पलाश या स्मृति ने इन अफवाहों पर अब तक रिएक्ट नहीं किया था. लेकिन अब पलाश की बहन पलक मुच्छल ने इस मामले पर पहला रिएक्शन दिया है.
फिल्मफेयर से बात करते हुए पलक मुच्छल ने पलाश और स्मृति की शादी पोस्टपोन होने पर रिएक्ट किया. उन्होंने मुश्किल समय का सामना करने और पॉजीटिविटी को लेकर बात की. पलक ने कहा- ‘मुझे लगता है कि दोनों ही परिवारों ने बहुत ही मुश्किल समय का सामना किया है और जैसा आपने अभी कहा.. मैं बस यही दोहराना चाहूंगी कि हम इस समय पॉजीटिविटी में भरोसा रखना चाहेंगे और जितना हो सके पॉजीटिविटी फैलाएंगे और मजबूत बने रहेंगे.’
इसस पहले पलक मुच्छल ने पलाश और स्मृति की शादी टलने की वजह बताई थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बयान जारी करते हुए लोगों से अपी की थी कि वो दोनों परिवारों की निजता बनाए रखे. पोस्ट में उन्होंने लिख था- ‘स्मृति के पिता की सेहत की वजह से स्मृति और पलाश की शादी पोस्टपोन कर दी गई है. मैं आप सभी से अपील करती हूं कि इस नाजुक समय में परिवार की निजता का सम्मान करें.’
Read More at www.abplive.com