
Market Outlook: रुपये में दबाव और बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए AXIS SECURITIES के CIO नवीन कुलकर्णी ने कहा रुपये में गिरावट इकोनॉमी के लिए चिंता की बात नहीं है, क्योंकि रुपये में गिरावट से एक्सपोर्ट मार्केट काफी अट्रेक्टिव हो जाते है। रुपये में दबाव केवल प्राइस सेलिंग के कारण बनी है। FPI की बिकवाली ने इसपर दबाव बनाया है। ट्रेड डील पर जब तक सफाई नहीं आती तब तक इसमें दबाव बना रह सकता है। नवीन कुलकर्णी ने आगे कहा कि रुपये में दबाव कैपिटल मार्केट के लिए शॉर्ट टर्म में निगेटिव है। रुपये में अगर गिरावट लगातार बनी रहती है तो यह जरुर चिंता की बात होगी। लेकिन मेरा मानना है कि रुपया जल्द स्थिर होता नजर आएगा।
नवीन कुलकर्णी ने आगे कहा कि स्मॉलकैप में लो वॉल्यूम में गिरावट देखने को मिल रही है । लेकिन ब्रॉडर मार्केट में जो इंडिकेटर्स नजर आ रहे है वह काफी अच्छे है। चाहे वो ऑटो के नंबर्स हो या क्वाटर्ली अर्निंग। इसके अलावा दूसरी छमाही भी काफी अच्छी लग रही है।
मेरा मानना है कि बाजार में मौजूदा बना डर का माहौल जल्द खत्म होगा और दिसंबर के दूसरे हिस्से में बाजार सैंटा रैली दिखाएगा।
25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की उम्मीद
आरबीआई पॉलिसी पर बात करते हुए नवीन कुलकर्णी ने कहा कि मॉनिटरी पॉलिसी में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की उम्मीद है। अगर रुपया थोड़ा स्टेबल होता है तो अगले 6 महीने में 50 बेसिस प्वाइंट रेट कट की गुंजाइश है। क्योंकि आज की इकोनॉमी में महंगाई को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं दिख रहा है। उस हिसाब से रेट कट की उम्मीद है।
इन 3 सेक्टर में आगे दिखेगी तेजी
बाजार में हमारा फोकस ग्रोथ पर है। जहां और जिन सेक्टर में ग्रोथ में सुधार दिखाई देगा वहां रिटर्न आने की पूरी संभावनाएं है। ग्रोथ के लिहाज से हमें 3 सेक्टर काफी पसंद है। पहला BFSI – BFSI में निवेश के काफी अच्छे मौके है। इस सेक्टर में एचडीएफसी बैंक काफी अच्छा लग रहा है। इसमें मौजूदा स्तर से 15 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है वहीं मिडसाइज बैंक भी काफी अच्छा कर रहे है। मिडसाइज बैंक में क्रेडिट ग्रोथ अच्छा रह सकता है।
वहीं दूसरा सेक्टर हैं- कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी। इस सेक्टर में सुधार हो रहे है। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में रूम रेंटल काफी बड़े है। इस तिमाही में कंपनी के नतीजे बेहतर आ सकते है। ट्रैवल टूरिज्म में भी अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा पावर सेक्टर में भी डिमांड बढ़ सकता है। इन सभी सेक्टर के अर्निंग में विजिबिलिटी बढ़ती नजर आ सकती है और यह सभी सेक्टर आनेवाले समय में 15-20 फीसदी तक का रिटर्न दिखा सकते है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com