
Stocks To Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने गुरुवार 4 दिसंबर को टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) को लेकर एक रिपोर्ट जारी की। ब्रोकरेज का मानना है कि FMCG सेक्टर की इस कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 18 फीसदी तक की तेजी आ सकती है।
HSBC ने टाटा कंज्यूमर के शेयरों पर अपनी कवरेज की शुरुआत की है और स्टॉक को ‘खरीदें (Buy)’ की रेटिंग दी है। साथ ही ब्रोकरेज ने इसके शेयरों के लिए 1340 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से 18 फीसदी तक की तेजी का संकेत देता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के लिए डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का विस्तार एक बड़ा ग्रोथ इंजन बन सकता है, जिससे इसका कंज्यूमर बिजनेस मजबूत होगा और मार्केट हिस्सेदारी बढ़ेगी।
टाटा कंज्यूमर के सितंबर तिमाही के नतीजों ने मिलेजुले संकेत दिए। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही के दौरान 7.3% बढ़कर 672 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, इसका EBITDA मार्जिन घटकर 13.5% रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 14.9% था। मार्जिन में कमी के बावजूद, कंपनी का प्रदर्शन दलाल स्ट्रीट की उम्मीदों से बेहतर रहा, जो इसके मार्जिन पर 13.2% पर रहने का अनुमान लगा रहे थे।
HSBC की इस रिपोर्ट के बाद गुरुवार 4 दिसंबर को कारोबार के दौरान टाटा कंज्यूमर के शेयरों में 1 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। सुबह 10.45 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 1,149.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 25 प्रतिशत तक की तेजी आ चुकी है।
बाकी एनालिस्ट्स के बीच भी टाटा कंज्यूमर के स्टॉक को लेकर पॉजिटिव रुख देखने को मिल रहा है। इस स्टॉक को कवर करने वाले 31 एनालिस्ट्स में से 22 एनालिस्ट्स ने इसे ‘बाय’ की रेटिंग दी है। वहीं 7 एनालिस्ट्स ने इसे ‘होल्ड’ करने और बाकी 2 एनालिस्ट्स ने इसे ‘सेल’ की रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com