Putin India Visit 2025 LIVE Updates: 4 साल बाद भारत आ रहे पुतिन, दिल्ली में लगे वेलकम फ्लैक्स और बोर्ड, ट्रैफिक भी डायवर्ट

Valadimir Putin India Visit 2025 LIVE Updates: रूस के राष्ट्रपति पुतिन आज भारत के राजकीय दौरे पर आ रहे हैं और दिल्ली में उनके शानदार स्वागत की पूरी तैयारी है. राजधानी में जगह-जगह फ्लैक्स और वेलकम बोर्ड लगे हैं. वहीं ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किया गया है. पुतिन का पिछला भारत दौरा 6 दिसंबर 2021 को हुआ था, ऐसे में रूसी राष्ट्रपति 4 साल बाद भारत आ रहे हैं.

भारत-रूस समिट में लेंगे हिस्सा

बता दें कि पुतिन 23वें भारत-रूस समिट में हिस्सा लेंगे. यह समिट हर साल होने वाला इवेंट है, जिसकी मेजबानी बारी-बारी दोनों देश करते हैं. अपने 5 से 7 खास मंत्रियों और करीबियों के साथ भारत आ रहे पुतिन करीब 8 डील साइन कर सकते हैं. समिट के अलावा पुतिन-मोदी की द्विपक्षीय वार्ता भी होगी, जिसमें क्रूड ऑयल, S-400 मिसाइल सिस्टम डील और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर बात होगी.

—विज्ञापन—

ऐसे होंगी बैठकें और बातचीत

बता दें कि हैदराबाद हाउस में पहली बातचीत सीमित सदस्यों के बीच होगी, जिसमें शीर्ष नेता खुलकर चर्चा करेंगे. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत शुरू होगी. समिट, द्विपक्षीय वार्ता और बैठकों के बाद 5 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ लंच के बाद दोनों जॉइंट प्रेस स्टेटमेंट जारी करेंगे. दोनों देशों के कारोबारियों की बैठकें भी साथ-साथ चलेंगी. शुक्रवार देर रात पुतिन मॉस्को लौट जाएंगे.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे से जुड़े आज के पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com