Russia Air Strike: रूस ने यूक्रेन पर फिर एयर स्ट्राइक की है. बीती रात रूस की सेना ने यूक्रेन के पूर्वी शहर स्लोवियांस्क पर बमबारी की. रूसी सेना ने शहर पर एक के बाद एक 9 बम गिराए, जिससे 2 बच्चों सहित 8 लोग घायल हो गए. एक रिहायशी इमातर ध्वस्त हो गई. स्लोवियांस्क गवर्नर वादीम फिलाश्किन ने लोगों को तुरंत शहर खाली करने को कहा और चेतावनी दी कि डोनेट्स्क में अब कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है, इसलिए जान बचाने के लिए लोगों को पलायन करना होगा.
🇺🇦🇷🇺 A “Parallel” gas station was damaged by a Russian strike last night in Sloviansk.
📍 Geolocation: 48.88450, 37.64704
1/2 pic.twitter.com/96bkOLiJqF
—विज्ञापन—— Zaryon OSINT (@zarGEOINT) December 3, 2025
रिहायशी इमारत पर गिराया एक बम
गवर्नर वादीम फिलाश्किन ने बतया कि रूस की सेना ने एक रिहायशी इमारत पर बम गिराए. बम अटैक से इमारत का एक हिस्सा ढह गया और जोरदार धमाका हुआ. विस्फोट से घरों के शीशे चकनाचून हो गए. रेस्क्यू टीम ने घायलों को मलबे के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में 60 वर्षीय बुजुर्ग दंपति भी शामिल है, जिनका चेहरा कांच के टुकड़े लगने से लहूलुहान हो गया था. महिला रो-रोकर बेहाल थी, क्योंकि 1998 के बाद दूसरी बार उसने अपना घर खो दिया.
लोगों को शहर खाली करने का आदेश
गवर्नर फिलाश्किन ने रूसी सेना के हमले के बाद जनता के नाम संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने लोगों को शहर खाली करने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि रूस की सेना कभी भी और कहीं भी हमला कर सकती है, इसलिए डोनेट्स्क अब सुरक्षित नहीं रहा. लोग शहर को खाली कर दें. हमले में शहर की बिजली और पानी की व्यवस्था ठप हो चुकी है. क्योंकि स्लोवियांस्क सरकार के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम शहर है. इसलिए रूस की सेना इस शहर पर हमले कर रही है.
A major fire broke out at Russia’s Afipsky oil refinery in Krasnodar Krai after a reported air attack.
The facility processes up to 6 million tons of oil a year. The previous strike on the refinery occurred on 26 September.
📹Exilenova+ pic.twitter.com/cq3enBfXtM— Euromaidan Press (@EuromaidanPress) November 29, 2025
यूरोपीय देशों को पुतिन की चेतावनी
बता दें कि रूस और यूक्रेन की जंग खत्म कराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन पीस प्लान बनाया है, जिसे मंजूर करने के लिए यूक्रेन पर दबाव डाला जा रहा है, लेकिन जेलेंस्की ने प्लान को रिजेक्ट कर दिया. इस बीच अमेरिका का प्रतिनिधिमंडल रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिला, जहां पुतिन ने कहा कि यूरोपीय देश युद्ध खत्म नहीं होने देना चाहते हैं. अगर वे रूस के साथ जंग लड़ना चाहते हैं तो रूस इसके लिए तैयार है. फिर चाहे कुछ हो जाए, रूस अपने टारगेट को हासिल करके रहेगा.
Read More at hindi.news24online.com