Market Outlook : सपाट बंद हुए सेंसेक्स निफ्टी, जानिए 4 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल – market outlook sensex and nifty closed flat find out how the market might move on december 4

Market today : आखिरी घंटे में लौटी खरीदारी के बीच आज सेंसेक्स-निफ्टी में सुधार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। IT और प्राइवेट बैंक शेयरों की चमक से बाजार को सपोर्ट मिल है। इसके चलते 3 दिसंबर को उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में भारतीय इक्विटी इंडेक्स नीचे से सुधर कर सपाट बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 31.46 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 85,106.81 पर और निफ्टी 46.20 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 25,986.00 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1436 शेयर बढ़े, 2553 शेयर गिरे और 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

BSE मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरा है। सेक्टोरल फ्रंट पर, IT, मीडिया, प्राइवेट बैंक और टेलीकॉम 0.2-0.6 फीसदी बढ़े हैं।, जबकि PSU बैंक इंडेक्स 3 फीसदी गिरा। ऑयल एंड गैस, मेटल, पावर, PSU, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.5-1.5 फीसदी नीचे बंद हुए।

निफ्टी पर मैक्स हेल्थकेयर, श्रीराम फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंटरग्लोब एविएशन और टाटा कंज्यूमर बड़े लूजर्स में से थे, जबकि विप्रो, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, TCS, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक गेनर्स में रहे।

4 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी का कहना है कि मार्केट अब RBI MPC मीटिंग पर फोकस कर रहा है। मार्केट को उम्मीद है कि रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती होगी। हालांकि, मजबूत GDP डेटा से तुरंत रेट में कमी की संभावना कम हो सकती है। कुल मिलाकर, फ्लैट क्लोजिंग अंदरूनी कमजोरी को छिपा रही है। शॉर्ट-टर्म में मार्केट की दिशा रुपये के स्टेबल होने, इंडिया-US ट्रेड डील पर स्पष्टता और RBI के पॉलिसी डिसीजन पर निर्भर करेगी।

SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि अहम लेवल्स की बात करें तो 25,830–25,800 का ज़ोन इंडेक्स के लिए एक अहम सपोर्ट ज़ोन का काम कर सकता है। 25,800 से नीचे कोई भी गिरावट इंडेक्स को नीचे खींच सकती है। शायद यह गिरावट 25,650 और फिर 25,500 तक जा सकती है। ऊपर की तरफ 26,050-26,100 के ज़ोन में रेजिस्टेंस है।

बैंक निफ्टी पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि 59,400–59,500 का ज़ोन इंडेक्स के लिए एक अहम रेजिस्टेंस ज़ोन की तरह काम कर सकता है। 59,500 से ऊपर की कोई भी तेजी इंडेक्स को आगे बढ़ा सकती है और शायद इसे 59,800 और उसके बाद 60,100 तक ले जा सकती है। नीचे की तरफ 59,000-58,900 के ज़ोन में सपोर्ट है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com