
नया साल कन्या राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. करियर के लिहाज से वर्ष 2026 में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, और काम तनाव मानसिक और शारीरिक स्तर पर देखने को मिलेगा. हालांकि समय के साथ चीजें आसान होते चली जाएगी. कन्या राशि के जातकों की अच्छी बात ये है कि, उन्हें हर काम परफेक्शन में करने की आदत है, जो कहीं न कहीं गति में बाधा उत्पन्न कर सकती है.

कन्या राशि के जातकों के लिए अप्रैल माह से काम का तनाव कम होते चला जाएगा. ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहने की सलाह है. एक जरूरी सलाह भूलकर भी ऑफिस में किसी की बुराई करने से बचें.खमौश होकर सभी की बातों को सुनें. ऐसे लोग जो किसी नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें अप्रैल से जून के मध्य काम में सफलता मिल सकती है.

जुलाई से सितंबर माह के बीच प्रमोशन और सैलरी अपग्रेड के मौके मिलेंगे. सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएट करते हैं तो साल के मध्य तक निरंतर मेहनत करते रहें, ग्रोथ मिलना तय है. इसके अलावा कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाने पर फोकस करें. आने वाले समय में आपके द्वारा की गई मेहनत रंग लाएगी.

कन्या राशि के ऐसे जातक जो फ्रीलांस, मैनेजमेंट, एडमिन, हेल्थ सेक्टर, डेटा एनालिसीट से जुड़े क्षेत्रों में काम करने वालों को साल के मध्य तक अप्रत्याशित लाभ मिलेगा. काम में नए प्रोजेक्टस मिलने के साथ इनकम का फ्लो भी बढ़ेगा. लेकिन एक सावधानी भी बरतनें की जरूरत है.

अक्टूबर से नवंबर माह तक कन्या राशि के जातकों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है. ऐसे जातक जो नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं, उन्हें जल्दबाजी दिखाने से बचना चाहिए. इस दौरान सही मौके का इतंजार करना आपके हक में साबित रहेगा.

वर्ष 2026 के अंत तक चीजें सामान्य होंगी. स्किल्स बढ़ाने का लाभ आपके लिए फायदे से भरा साबित हो सकता है. फ्रेंड सर्कल बढ़ने के साथ प्रोफेशनल लाइफ में बेहतर होगी. उम्मीद है आर्थिक स्थिति में अप्रत्याशित ग्रोथ के साथ चीजें आपके पक्ष में रहेगी.
Published at : 03 Dec 2025 07:21 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com