Smriti-Palash Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना और मशहूर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है. महाराष्ट्र के सांगली में 23 नवंबर को पलाश और स्मृति शादी करने वाले थे, लेकिन स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें हॉस्पिटल एडमिट करना पड़ा. हालांकि पलाश की भी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस घटना के बाद इस शादी को पोस्टपोन कर दिया गया.
शादी की अफवाहों पर श्रवण मंधाना का बयान
शादी टलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ने लगी हैं. 2 दिसंबर को अचानक खबर आई कि अब स्मृति और पलाश की शादी 7 दिसंबर को होगी. देखते ही देखते यह खबर इतनी वायरल हो गई कि हर कोई इसी बात पर चर्चा करने लगा. हालांकि स्मृति मंधाना के भाई श्रवण मंधाना ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए इन अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया. उनका कहना है, ‘मुझे नहीं पता ये 7 दिसंबर वाली बातें कहां से आ रही हैं. अभी तक शादी पोस्टपोन ही है. नई डेट बिल्कुल फाइनल नहीं हुई है.’
सुनील शेट्टी ने किया पोस्ट
पलाश की मां अमिता मुच्छल ने भी बताया कि ‘दोनों परिवार अभी भी उस दिन के सदमे से उभर रहे हैं. पलाश इस शादी को लेकर उत्साहित थे और वो अपनी दुल्हन को घर लाने के सपने देख रहे थे. अब सब ठीक हो जाएगा, शादी बहुत जल्दी होगी.’ इसी बीच एक्टर सुनील शेट्टी ने जेमिमा रोड्रिग्स की सराहना की, जिन्होंने अपनी WBBL कमिटमेंट छोड़कर स्मृति का साथ देने का फैसला किया. इसे सुनील ने “दोस्ती का सबसे खूबसूरत रूप” बताया.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मिड-वीक एविक्शन से घर में आया नया भूचाल, फिनाले से पहले इस सदस्य का कटा पत्ता, जानें नाम
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: घर से बेघर होते ही इन 4 सदस्यों पर शहबाज बदेशा का फूटा गुस्सा, कहा- ‘मैं इनसे कभी नहीं मिलूंगा’
ये भी पढ़ें: Rajpal Yadav: प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे राजपाल यादव, एक्टर की ‘मनसुखा’ वाले बात पर आश्रम में लगे जोर के ठहाके, वायरल VIDEO
Read More at www.prabhatkhabar.com
