लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित शॉपिंग मॉल्स में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की 14 टीमों ने एक साथ 7 बड़े मॉल्स पर छापेमारी की। जांच के दौरान लुलु हाइपर मार्केट और सिनेपॉलिस मॉल के कई प्रतिष्ठानों में मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट में हेरफेर, सफाई मानकों का उल्लंघन और बिना लाइसेंस कारोबार जैसी गंभीर खामियां सामने आईं। स्थिति गंभीर मिलने पर लुलु हाइपर मार्केट का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया।
पढ़ें :- संयुक्त राष्ट्र ने ऑस्ट्रिया के स्टीफन प्रीसनर को भारत और भूटान का बनाया रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर
टीमों ने कुल 61 प्रतिष्ठानों की जांच की, जिनमें कई जगह खाद्य सुरक्षा नियमों की अनदेखी पाई गई। लुलु मॉल के ‘डबरू द चाप’ आउटलेट को बिना लाइसेंस चलाते पाए जाने पर सील कर दिया गया, जबकि सिनेपॉलिस के KFC आउटलेट में भारी गंदगी और सफाई मानकों के उल्लंघन के चलते संचालन रोकने का आदेश जारी किया गया। FSDA ने साफ किया कि सभी प्रतिष्ठानों को संचालन पुनः शुरू करने से पहले आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने होंगे।
Read More at hindi.pardaphash.com