Stocks to Watch: Bajaj Housing Finance, Bikaji Foods और India Cements समेत ये स्टॉक्स, इन वजहों से तेज हलचल के आसार! – stocks to watch on dec 3 rpp infra bikaji foods international india cements bulk deals in bajaj housing finance rallis india sensex nifty

Stocks to Watch: वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले मंगलवार 2 दिसंबर को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 503.63 प्वाइंट्स यानी 0.59% की फिसलन के साथ 85,138.27 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 143.55 प्वाइंट्स यानी 0.55% की गिरावट के साथ 26,032.20 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

आरपीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट को तमिलनाडु में होगेनक्कल-पेन्नागरम-धर्मपुरी-तिरुपथुर रोड (NH60) को दो लेन से चार लेन तक चौड़ा करने के लिए ₹25.99 करोड़ (जीएसटी सहित ) का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

Bikaji Foods International

बीकाजी फ़ूड्स इंटरनेशनल ने 2 दिसंबर को प्रति शेयर $10 के भाव पर 25,000 कॉमन शेयरों की खरीद के जरिए अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अमेरिकी सहायक कंपनी बीकाजी फ़ूड्स इंटरनेशनल यूएसए कॉर्प में $2.50 लाख का अतिरिक्त निवेश किया है।

इंडिया सीमेंट्स की इंडोनेशियाई और सिंगापुरी सहायक कंपनियों ने पीटी एडकोल एनर्जिंडो (PT Adcoal Energindo) में अपनी पूरी हिस्सेदारी करीब 1000 इंडोनेशियाई रुपये (लगभग ₹5.2 करोड़) में बेचने के लिए एक एग्रीमेंट किया है।

वर्धमान टेक्सटाइल्स ने अपनी ईएसओपी योजना 2024 के तहत एलिजिबिल एंप्लॉयीज को ₹2 की फेस वैल्यू वाले 10,000 इक्विटी शेयर एलॉट किए हैं।

स्पाइस आइलैंड्स इंडस्ट्रीज ने खुलासा किया है कि धवल गिरीश छेड़ा (Dhaval Girish Chheda) और उनके सहयोगियों ने वारंट को 5.22 लाख इक्विटी शेयरों में बदल लिया है। इसके बाद कंपनी की पेड-अप इक्विटी कैपिटल 43 लाख शेयरों से बढ़कर 62.33 लाख शेयर हो गई है, और धवल गिरीश और उनके सहयोगियों के पास अब कंपनी की 8.17% होल्डिंग है।

बल्क डील्स

एएसके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ने रैलिस इंडिया के 11.23 लाख शेयर (0.58% होल्डिंग) ₹266.73 की दर से करीब ₹29.95 करोड़ में खरीदे हैं।

नोवा ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड ने वैक्सटेक्स कॉटफैब (4.08% होल्डिंग) के 75 लाख शेयर ₹2 की दर से खरीदे हैं, जबकि जील ग्लोबल अपार्च्युनिटीज फंड (4.08% होल्डिंग) ने भी प्रति शेयर ₹2 की दर से 75 लाख शेयर खरीदे। गोल्डन बायो एनर्जी ने 24.8 लाख शेयर (1.35% होल्डिंग) ₹49.6 लाख में, विनस्पायर प्रोजेक्ट कंसल्टेंट्स ने 16.31 लाख शेयर (0.89% होल्डिंग) ₹32.62 लाख में और नियो एपेक्स वेंचर एलएलपी ने 10 लाख शेयर (0.54% होल्डिंग) ₹20 लाख में खरीदे हैं।

प्रमोटर एंटिटी बजाज फाइनेंस ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 16.66 करोड़ शेयर (2% होल्डिंग) ₹95.31 के भाव पर करीब ₹1,588 करोड़ में बेचे हैं।

नॉर्गेस बैंक ने जुनिपर होटल्स के 21 लाख शेयर (1.03% होल्डिंग) ₹239.02 के भाव पर ₹50.19 करोड़ में और 22.92 लाख शेयर (0.95% होल्डिंग) ₹239.01 के भाव पर ₹54.7 करोड़ में बेचे हैं।

जैन कैपफिन ने गैनन प्रोडक्ट्स के 50,000 शेयर ₹16.29 के भाव पर ₹8.15 लाख में खरीदे जबकि कमला बिजनेस वेंचर्स ने 1.5 लाख शेयर ₹15.51 के भाव पर ₹23.3 लाख में बेचे हैं। साहिल गुप्ता ने इसके 1,500 शेयर खरीदे और 1 लाख शेयर बेचे हैं और दोनों ही करीब ₹16.25 के भाव पर तो नीरज कुमार सिंगला ने 93,193 शेयर ₹16.21 के भाव पर ₹15.1 लाख में खरीदे हैं।

परेश ठक्कर ने शारव्या मेटल्स के 1.45 लाख शेयर (1.45% होल्डिंग) ₹187.62 में खरीदे, जबकि क्राफ्ट इमर्जिंग मार्केट फंड ने 83,400 शेयर (0.83% होल्डिंग) ₹187 के भाव पर बेच दिए।

रेडिएंट ग्लोबल फंड ने एसएसएमडी के 2 लाख शेयर (2.31% होल्डिंग) ₹73 में, टीजीआईएसएमई फंड ने 1 लाख शेयर (1.15% होल्डिंग) ₹76.65 में, नियो एपेक्स वेंचर एलएलपी ने 2 लाख शेयर (2.31% होल्डिंग) ₹73 में खरीदे जबकि श्वेता आहूजा ने 83,000 शेयर बेचे हैं।

आज सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं बंधन बैंक, आदित्य बिड़ला कैपिटल, डीएलएफ, ग्लेनमार्क, कॉनकोर, क्रॉम्पटन, एचएफसीएल के भी एफएंडओ बैन लिस्ट में आने के आसार हैं।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com