BJP के साथ जाने की अटकलों के बीच JMM के बयान से सियासी हलचल, जानें क्या कहा?


झारखंड में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है. खबरे हैं कि हेमंत सोरेन बीजेपी के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं. अटकलों के बीच तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. 

इस मामले में एक बार फिर झारखंड की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से इन अटकलों के बीच प्रतिक्रिया आई है. वहीं इन कयासों के बीच कांग्रेस और बीजेपी की ओर से बयान सामने आया.

JMM के एक्स हैंडल से आया नया ट्वीट

झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक्स हैंडल से आए नए ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. इन सभी कयासों के बीच पार्टी की ओर से पोस्ट में लिखा गया, “झारखंड झुकेगा नहीं.” पार्टी के इस ट्वीट ने राज्य में चल रही अटकलों को और हवा दे दी.

ऐसे समय में पार्टी की तरफ से इस तरह का बयान आना राजनीतिक तौर पर अहम हो गया है. इस बयान के बाद अब कयासों ने तूल पकड़ ली है. इससे साफ जाहिर होता है कि हेमंत सोरेन के बिहार चुनाव में महागठबंधन की ओर से सीट न मिलने के बाद अंदरूनी मतभेद चल रहे हैं. 

JMM प्रवक्ता ने मामले पर किया पोस्ट 

इसी बीच JMM प्रवक्ता कुणाल सारंगी का भी पोस्ट सामने आया है. उन्होंने लिखा, “घोड़े तोप तलवारें, फौज भी तेरी सारी है. जंजीरो में जकड़ा राजा मेरा, फिर भी सब पर भारी है. उन्होंने आगे लिखा, “झारखंड में भाजपा घाटशिला का उप चुनाव हारते ही सरेंडर मोड पर है.” 

कुणाल सारंगी ने आगे लिखा, “इनके नेतागण जान चुके है कि अगले 20 साल बीजेपी झारखंड की सत्ता के केंद्र में नहीं लौटेगी. इसलिए हर रोज एक नया शिगूफा-हर रोज एक नया सपना. पर सब ये जान लें, झारखंड ना झुका था-ना झुकेगा.” 

Read More at www.abplive.com