Indian Idol 12 Winner Pawandeep Rajan ने मई 2025 में हुई गंभीर सड़क दुर्घटना के लगभग सात महीने बाद दोबारा पब्लिक अपीयरेंस देकर सभी को चौंका दिया. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास हुए इस हादसे में सिंगर के दोनों पैरों में फ्रैक्चर, दाहिने हाथ में गंभीर चोट और सिर में घाव हुआ, जिनके लिए कई सर्जरी करनी पड़ीं.
दुर्घटना के बाद वे पहली बार सलीम–सुलेमान के पॉडकास्ट में नजर आए, जहां उन्होंने अपनी दर्दनाक रिकवरी जर्नी, संघर्ष और उससे मिली सीख के बारे में खुलकर बात की. आइए आपको सबकुछ बताते हैं.
पवनदीप: “कार में आग लग गई थी, मुझे बाहर खींचा गया”
पॉडकास्ट में एक्सीडेंट को याद करते हुए पवनदीप ने कहा, “शुरू में कोई मदद नहीं कर रहा था, फिर पुलिस आई. कार में आग लग चुकी थी और मैं अंदर था. उन्होंने मुझे बाहर निकाला. कब तक अंदर था, याद नहीं. उठने पर खुद को कार से बाहर पाया. अस्पताल ले जाया गया. दोनों पैर और एक हाथ टूट चुका था. बस जल्दी से इलाज करवाने का सोचा. अब सब ठीक है.”
“पहले हिल भी नहीं पाता था, अब चल पाता हूं”
अपनी रिकवरी जर्नी को साझा करते हुए उन्होंने बताया, “पहले महीने तो मैं एक तरफ से दूसरी तरफ भी नहीं पलट पाता था. अब थोड़ा-बहुत चल पाता हूं , यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. इस हादसे ने मुझे चलने की असली कीमत समझाई.”
उन्होंने आगे कहा, “मुंबई शिफ्ट होने के बाद भी एक महीने तक हिल नहीं पाता था. धीरे-धीरे चलना शुरू किया. गिटार बजाना भी फिर से शुरू कर दिया है. हाथ में ताकत लौट रही है, लेकिन अभी और ठीक होना बाकी है.”
कैसे हुआ हादसा?
यह दुर्घटना 5 मई 2025 की सुबह करीब 3 बजे हुई, जब पवनदीप अहमदाबाद में होने वाले एक लाइव शो के लिए दिल्ली जा रहे थे. मुरादाबाद के पास उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई. उन्हें पहले पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया और फिर कई सर्जरी के लिए दिल्ली-NCR के बड़े अस्पताल में रेफर किया गया.
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

Read More at www.prabhatkhabar.com
