Nifty Outlook: निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरा, अब 3 दिसंबर को कैसी रहेगी चाल? जानिए एक्सपर्ट से – nifty outlook for 3 december why the index fell for third day what key levels experts are watching and how bank nifty may move next

Nifty Outlook: निफ्टी 50 मंगलवार को तीसरे दिन भी फिसला और 143 अंक टूटकर 26,032 पर बंद हुआ। इंडेक्स अपने कंसोलिडेशन जोन और 5 व 10-डे EMA के नीचे चला गया। इससे बाजार का मूड कमजोर हो गया।

वीकली एक्सपायरी में पूरे दिन बिकवाली हावी रही, हालांकि 3 बजे के बाद 26,000 के अहम स्तर से हल्की रिकवरी दिखी। इसके बावजूद इंडेक्स 0.55% गिरकर 26,000 के थोड़ा ऊपर ही टिक पाया।

अब बुधवार, 3 दिसंबर को निफ्टी की चाल कैसे रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे। इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, पहले जान लेते हैं कि मंगलवार को बाजार में क्या खास हुआ। और किन फैक्टर पर नजर रहेगी।

कमजोर ग्लोबल संकेत

बाजार कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से गैप-डाउन खुला और पिछली सेशन की सतर्कता भी बनी रही। ज्यादातर सेक्टर्स में कमजोरी देखी गई, जबकि 35 से ज्यादा Nifty स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank और ICICI Bank इंडेक्स पर सबसे ज्यादा दबाव डालने वाले शेयर रहे। प्राइवेट बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स क्रमशः 0.7% और 0.8% गिरे, जबकि PSU बैंक इंडेक्स 0.5% चढ़कर दूसरे दिन भी रिकवर करता रहा।

रेट-सेंसिटिव सेक्टर्स में प्रॉफिट बुकिंग

ऑटो, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल जैसे रेट-सेंसिटिव सेक्टर्स में निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग की। नवंबर के ऑटो वॉल्यूम उम्मीद से बेहतर रहे। पोस्ट-फेस्टिव सेल, बेहतर इन्वेंट्री लेवल और फेस्टिव बैकलॉग ने सपोर्ट दिया। अब रिटेल डिमांड की असली तस्वीर जनवरी 2026 से साफ होगी।

ग्लोबल मैक्रो डेटा पर बाजार की नजर

अब निवेशकों की नजर अमेरिकी मार्केट से बुधवार रात आने वाली US Fed की टिप्पणियों और JOLTS जॉब ओपनिंग्स पर है। इसके बाद गुरुवार को US नॉन-फार्म पेरोल और भारत का सर्विसेज PMI भी आएगा, जो बाजार की दिशा पर असर डाल सकते हैं।

रुपया फिर रिकॉर्ड लो पर फिसला

रुपया विदेशी निवेश की निकासी और ऊंचे क्रूड प्राइस की वजह से कमजोर होकर 89.92 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि मार्केट फिलहाल कंसोलिडेशन मोड में रह सकता है। US जॉब्स डेटा Fed की अगली पॉलिसी को लेकर उम्मीदें तय करेगा। वहीं RBI की 5 दिसंबर की पॉलिसी से पहले रेट-सेंसिटिव शेयरों में हलचल बनी रह सकती है।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

HDFC Securities के विनय राजाणी का कहना है कि अगर Nifty 25,968 के नीचे फिसलता है, तो गिरावट 25,842 तक बढ़ सकती है। वहीं किसी भी उछाल पर 26,300 के आसपास रेजिस्टेंस मिलेगा।

Asit C. Mehta के हृषिकेश यादव के मुताबिक, Nifty के लिए बड़ा रेजिस्टेंस 26,325 पर है और इस स्तर के नीचे आने वाले हर उछाल पर प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है। उनका मानना है कि 25,840 पर मजबूत सपोर्ट है, इसलिए ट्रेडर्स को सपोर्ट के पास खरीदारी और रेजिस्टेंस के पास मुनाफा बुक करने की रणनीति अपनानी चाहिए।

26,000-25,950 पर तुरंत सपोर्ट

Angel One के ओशो कृष्णन का कहना है कि 26,000-25,950 का स्तर तुरंत सपोर्ट देगा, जबकि 25,850 पर और मजबूत आधार दिखाई देता है। रेजिस्टेंस 26,200 और 26,325 पर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गिरावट पर खरीदारी की संभावना बनी रहेगी और ओवरऑल स्ट्रक्चर अभी भी पॉजिटिव है।

LKP Securities के रूपक डे के अनुसार, ऑवरली चार्ट पर एक बढ़ती ट्रेंडलाइन Nifty को शॉर्ट-टर्म सपोर्ट दे रही है। अगर यह ट्रेंडलाइन टूटती है, तो इंडेक्स 25,900 की ओर फिसल सकता है। ऊपर की तरफ 26,150 मुख्य रेजिस्टेंस रहेगा। अगले कुछ सत्रों में उनका रुझान बीयरिश से साइडवेज के बीच रहने की संभावना है।

Bank Nifty का टेक्निकल व्यू

Bank Nifty भी कमजोर शुरुआत के बाद पूरे दिन दबाव में रहा और 59,274 पर बंद हुआ। SBI Securities के सुदीप शाह का कहना है कि 20-डे EMA का 58,950–58,850 जोन अहम सपोर्ट है। वहीं 59,600–59,700 की रेंज बड़ी बाधा साबित हो सकती है। अगर इंडेक्स 59,700 के ऊपर टिकता है, तो इसमें 60,200 की ओर तेजी की संभावना बन सकती है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com