Single Papa दिलाएगा Heyy Babyy की याद, Netflix की सीरीज देख क्या सब पर चढ़ेगा Baby Fever?

हाल ही में हमारी बात ‘Single Papa’ की  Team से हुई  वो  Interview में  parenting,family , और Show  की कहानी पर बात करते  है.
 बातचीत की शुरुआत  unexpectedly Life में Baby आ जाए जैसे मजेदार  और emotional Topic से होती है
 

Team बताती है कि बच्चे के आने से कैसे  family में क्लेश और lovely moments आते हैं. और  वो  बताते  है  Show  में जो Baby है, वो सिर्फ 4 महीने का है लेकिन बेहद  professional हंसना, रोना, shoot करना सब सही Time पर करता था, जिससे पूरी Team हैरान थी.

 वो बताते हैं कि भारतीय  families में  Bickering (छोटी-छोटी लड़ाइयां ) एक आम बात है, और यही चीज Show  में भी मज़ेदार तरीके से दिखेगी. हर किसी ने अपनी असल ज़िंदगी के क्लेश मम्मा-पापा की बहस, बच्चों का attitude, भाई-बहन की लड़ाइयाँ के बारे में भी  share किया गया है.

Team ने modern parenting पर भी बात की कैसे आजकल माता-पिता दोस्त बनकर बच्चों से बातें करते हैं, लेकिन अंदर से Indian माता-पिता वाली Strictness भी रहती है.

Show की कहानी में एक बेटे द्वारा लिया गया एक Unexpected फैसला पूरी family की Life बिगाड़ देता है और वहीं से मज़ेदार कहानी शुरू होता है.

Last  में  Team  audience से कहती है कि यह family Show है सभी को पसंद आएगा क्योंकि इसमें क्लेश, comedy, emotion और एक बेहद प्यारा Baby सब कुछ है.
series 12 दिसंबर को  Netflix पर release होगी.

Read More at www.abplive.com